श्रद्धालूओं का उमडा जनसैलाब, पालकी यात्रा में झूमे युवा
सतपुड़ा एक्सप्रेस सौसर। साल के अंतिम शनिवार को जामसांवली हनुमान मंदिर हनुमान लोक में श्रद्धा और भक्ति का विराट दृष्य देखने को मिला। तडके सुबह से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालू दर्षन के लिये जामसांवली धाम पहुचने लगे। मंदिर परिसर और आसपास के मार्गो पर भक्तों की भारी भीड उमड पडी। श्रद्धालूओं ने भगवान श्री हनुमान के दर्षन कर विधिवत पूजन-अर्चन किया। साथ ही परिवार, समाज व क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। वर्ष का अंतिम षनिवार होने के कारण श्रद्धालूओं में विषेष उत्साह देखा गया। सौसर, छिंदवाडा, पांढुर्णा एवं अन्य राज्यों से पहुचें श्रद्धालूओं ने जय बजरंग बली के जयघोष लगाये। वही पांढुर्णा से पहुची भव्य पालखी यात्रा में युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। प्रतिवर्ष निकलनेवाली यह भव्य पालखी यात्रा आकर्षण का प्रमुख केन्द्र रही। ढोल नगाडों और संगीतमय भजनों की धूनों पर युवा थिरकते नजर आये। भक्ति गीतों से वातावरण पूरीतरह भक्तिमय हो गया और यात्रा मार्ग पर श्रद्धालूओं की भारी भीड जुटी रही।
सेवा और स्वागत के बने उदाहरण पांढुर्णा से पहुची पालखी यात्रा एवं मंदिर में आनेवाले श्रद्धालूओं के स्वागत के लिये सामाजिक, धार्मिक संगठनों एवं भक्त मंडलों द्वारा जगह-जगह चाय, नाष्ता, जलपान एवं पेयजल की निषुल्क व्यवस्था की गई। वही पिपला नगर के वार्ड 15 में षीतला माता मंदिर उत्सव समिति, गोहटान पर सती अनुसया माता समिति, शिव मंदिर समीप शिव मंदिर कमेटी, जय भोले डमरूवाले समिति, श्रीराम भक्त समिति द्वारा बस स्टैण्ड, घोघरा सौसर फार्मर प्रोडयुसर कंपनी द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। जामसांवली मंदिर प्रवेष द्वार पर पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड, जिला भाजपा अध्यक्ष संदीप मोहोड द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। पालखी यात्रा में भगवान श्रीराम, माता सीता व भगवान हनुमान की झांकीयॉ आकर्षण का केन्द्र थी। भारी जनसैलाब के बावजूद मंदिर प्रबंधन, स्वयंसेवकों और पुलिस प्रषासन द्वारा दर्षन, सुरक्षा और अनुषासन की व्यवस्थायें सराहनीय रही। श्रद्धालूओं ने भी शांतिपूर्ण एवं अनुषासित ढंग से दर्शन कर आयोजन को सफल बनाया।














