Home CITY NEWS नल जल योजना के बोर से हो रही खेतों में सिंचाई,शुद्ध पानी...

नल जल योजना के बोर से हो रही खेतों में सिंचाई,शुद्ध पानी को तरसे ग्रामीण

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा । अमरवाड़ा के ग्राम राफा (पानटोला) में गंभीर पेयजल संकट, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार जिले की अमरवाड़ा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम राफा (पानटोला) में इन दिनों भीषण पेयजल संकट बना हुआ है। गांव के सैकड़ों ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन जिम्मेदार विभागों द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इस समस्या की जानकारी ग्राम पंचायत, सरपंच-सचिव, पीएचई विभाग अमरवाड़ा सहित सीएम हेल्पलाइन पर भी कई बार दर्ज कराई, बावजूद इसके समस्या जस की तस बनी हुई है।ग्रामीणों के अनुसार जल जीवन मिशन के अंतर्गत किया जा रहा कार्य अधूरा पड़ा है। गांव में पाइपलाइन बिछाई तो गई है, लेकिन वह जमीन के ऊपर ही पड़ी हुई है, जिससे न तो घरों तक पानी पहुंच पा रहा है और न ही योजना का कोई लाभ मिल रहा है।

स्थिति इतनी गंभीर है कि सरकारी बोरवेल का पानी निजी खेतों में सिंचाई के लिए उपयोग किया जा रहा है, जबकि गांव के लोग पीने के पानी के लिए कई किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर हैं। इससे महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी छिंदवाड़ा से मांग की है कि वे इस गंभीर समस्या पर तत्काल संज्ञान लें और संबंधित विभागों को निर्देशित कर पेयजल व्यवस्था शीघ्र बहाल कराएं।ग्रामवासियों का कहना है कि यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं हुआ तो गांव में हालात और भी भयावह हो सकते हैं।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें