Home CITY NEWS अब घर बैठे प्राप्त करे निःशुल्क कानूनी सलाह

अब घर बैठे प्राप्त करे निःशुल्क कानूनी सलाह

oplus_0

टेली लॉ के माध्यम से csc सेंटरों में जाकर कराएं निःशुल्क पंजीयन

अमरवाड़ा में सीएससी की टेली लॉ प्रोजेक्ट की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा:कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों के लिए सी एस सी के माध्यम से संचालित कानून मंत्रालय के न्याय विभाग की जनहितैषी सर्विस टेली लॉ की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन ब्लॉक अमरवाड़ा, जिला छिंदवाड़ा में किया गया।

उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि फरहाना यास्मीन , प्रोग्राम मैनेजर, टेली लॉ प्रोग्राम, न्याय विभाग दिल्ली से आकर अपना बहुमूल्य समय दिया एवं टेली लॉ प्रोग्राम के बारे में सीएससी संचालकों को विस्तार से समझाया। इस अवसर पर फरहाना यास्मीन ने बताया कि कानून मंत्रालय के न्याय विभाग के द्वारा संचालित टेली लॉ प्रोग्राम के माध्यम से आमजन किसी भी प्रकार की कानूनी समस्या के लिए वकीलों से निःशुल्क सलाह प्राप्त कर सकते है, जैसे पारिवारिक विवाद, जमीनी विवाद, बाल विवाह, पैसों के लेन देन के विवाद, घरेलू हिंसा, एफ आई आर लिखवाना, जमानत की प्रक्रिया आदि प्रकार की सलाह निशुल्क प्राप्त कर सकते है।

इसके लिए हितग्राहियों को अपने नजदीकी सी एस सी केंद्र में जाकर अपनी समस्याओं को ऑनलाइन रजिस्टर करवाना होगा, इसके पश्चात वकील द्वारा सीधे हितग्राहियों को फोन कर सलाह प्रदान की जाती है। इसके साथ ही यदि आप घर बैठे भी टोल फ्री नंबर 14454 पर कॉल करके भी निःशुल्क सलाह प्राप्त कर सकते है।

कार्यशाला के आयोजन के बाद सभी ने मिलकर किया वृक्षारोपण

oplus_0

इसके पश्चात फरहाना यास्मीन ने अमरवाड़ा ब्लॉक के सी एस सी केंद्रों का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर अमरवाड़ा ब्लॉक के एसडीएम एम.आर. धुर्वे, सी एस सी मध्यप्रदेश से टेली लॉ प्रोजेक्ट के स्टेट कोऑर्डिनेटर आशीष द्विवेदी, छिंदवाड़ा के जिला प्रबंधक शोएब खान, परितोष साहू एवं अमरवाड़ा और हर्रई क्षेत्र के बड़ी संख्या में सी एस सी संचालक उपस्थित थे.

निशुल्क कानूनी सलाह के लिए अपना निशुल्क पंजीयन करवाये