सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। शहर के वार्ड क्रमांक 29 के तिलक चौक क्षेत्र में निगम अमले ने कार्यवाही करते हुए एक जर्जर भवन को गिरा दिया। नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देश पर निगम अमले द्वारा भवनस्वामी दिनेश साहू, अशोक साहू एवं किशोर साहू को नोटिस जारी कर जर्जर हो चुके भवन को सुधार करने अथवा स्वयं गिराए जाने का निर्देश दिया गया था। समयावधि के पश्चात भी भवन स्वामी द्वारा भवन के जर्जर भाग को नहीं हटाए जिस पर जन हानि के अंदेशे एवं निगम आयुक्त के आदेश पर रविवार को निगम अमले ने भवन को गिरा दिया। इस कार्यवाही में सहायक यंत्री विवेक चौहान, उपयंत्री शिवप्रसाद पंद्राम, रवि हनोते, स्वच्छता निरीक्षक अनिल लोट, राम बघेल सहित अतिक्रमण दल के सदस्य उपस्थित रहे।