Home CRIME दुष्कर्म के आरोपी के घर पर बुलडोजर एक्शन की मांग….

दुष्कर्म के आरोपी के घर पर बुलडोजर एक्शन की मांग….

सामाजिक प्रतिनिधि मंडल ने की सीएम मुलाकात, सीएम ने दिया 48 घंटे में कार्यवाही का आश्वासन

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।भोपाल में डाक्टर मोहन यादव मुख्यमंत्री मप से मंत्रालय कक्ष मे जिले के सामाजिक प्रतिनिधिमंडल के साथ भेट कर चौरई विधानसभा के चादं तहसील के मेघदौन ग्राम व लालगावं की घटना के बारे मे सरकार से मदद मांगी और आरोपी मोहम्मद नफीस पर मकान तोडने व प्रशासन द्वारा कठोर कार्रवाई करने की मागं रखी। जिसमे माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय से उचित कार्रवाई हेतु आवश्यक कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया ।जिले के समाज कार्यकर्ता संदीप रघुवंशी ने बताया कि हमे पूरी उम्मीद और विश्वास है कि निर्दौष हिन्दु बहन को न्याय मिलेगा और जो आरोपी दोषी है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी बो किसी भी हालात मे बक्से नही जाएन्गे ।हमने छिदंवाडा जिले के पुलिस अधीक्षक व कलेक्टर महोदय से आग्रह कर शीघ्र अतिशीघ्र उचित कार्रवाई को अन्जाम देने की मांग कि ताकि भविष्य मे किसी भी बच्ची के साथ लवजेहाद और अप्रिय घटना न हो और दुष्कर्मियो को सबक मिल जाए।संदीप रघुवंशी ने आगे कहा कि कि भगवान के दरबार मे देर है पर अन्धेर नही तो आईये हम सब मिलकर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते है और मै समस्त हिन्दु समाज से अपील करता हू कि इस मामले मे एकजुट होकर साहस दिखाए और शान्तिपूर्वक न्याय मिल सके इसका भरपुर प्रयास करे ।

बहरहाल मुख्यमंत्री से मिले आश्वासन के बाद जिला प्रशासन द्वारा शीघ्र ही बुलडोजर एक्शन छिंदवाड़ा में देखने को मिलेगा। हालांकि घटना कुछ समय पुरानी है और और दुष्कर्म का आरोपी जेल की सलाखों के पीछे है।