मोहखेड पुलिस ने पुलिस ने बडी चोरी का किया पर्दाफाश आरोपी से डीजल टैंकर कीमती 10,00,000 /- (दस लाख रूपये), को किया बरामद
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिहं द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों में शत प्रतिशत बरामदगी हेतु विशेष दिशा निर्देश दिये गये हैं, इसी क्रम में थाना मोहखेड के अप.क्र 332/24. धारा 303 (2) बी.एन.एस. का प्रार्थी देवेन्द्र पिता राधेलाल धनोरिया उम्र 41 साल निवासी श्रीवास्तव कालोनी वार्ड क्र.14 लालबाग थाना कुण्डीपुरा जिला छिदंवाडा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम तिवड़ाकामथ के पास अर्नव इंटरप्राईजेज डामर प्लांट थाना मोहखेड़ से दिनांक 18/08/2024 के रात करीब 23.00 बजे से दिनाँक 19/08/2024 के 12.30 के दरम्यान, प्रार्थी का टाटा योद्धा 207 माडल कम्पनी का डीजल टैंकर जो डामर प्लांट पर खडा था, बिना नंबर का जिसकी कीमत करीबन 10,00,000 /- (दस लाख) रुपये है, किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है, रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।विवेचना के दौरान- अज्ञात आरोपी की शीघ्र तलाश एवं गिरप्तारी कर प्रकरण का शीघ्र निराकरण हेतु उप पुलिस अधीक्षक प्रियंका पाण्डेय के नेतृत्व में थाना प्रभारी मोहखेड श्री कोमल रघुवंशी के द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु पुलिस टीम का गठन कर तकनीकी संसाधनो, सायबर सेल एवं शहर से मोहखेड के आने जाने वाले मुख्य मार्गो में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरो की फुटैज को बारीकी से खंगालकर एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर पुलिस टीम ने अज्ञात आरोपी की तलाश की जिसमें उसी के प्लांट के गार्ड संदेही राहुल पवार के नंबर से बार बार संपर्क करने पर कोई संपर्क नही होना, उसके संबंध में जानकारी तकनीकी शाखा के माध्यम से प्राप्त होने पर मोबाइल न. 8269174258 प्राप्त हुआ जिसका लोकेशन निकालने पर माचागोरा डैम के पास ग्राम भुतेरा मिलने पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर आरोपी राहुल पवार पिता रामदयाल पवार उम्र 23 वर्ष निवासी मुआरी थाना उमरेठ को दंबिश देकर घेराबंदी कर पकडा गया, जिसके कब्जे से चोरी हुई संपत्ति टाटा योद्धा 207 माडल कम्पनी का डीजल टैंकर बिना नंबर का कीमत 10,00,000 /- (दस लाख) रुपये को विधिवत् बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर मान. न्याया. पेश किया जाता हैं ।गिरफ्तार आरोपी:- राहुल पवार पिता रामदयाल पवार उम्र 23 वर्ष निवासी मुआरी, उमरेठ बरामद संपत्ति :- टाटा योद्धा 207 माडल कम्पनी का डीजल टैंकर,कुल कीमती संपत्ति 10 लाख रुपये का बरामद किया गया,
भूमिका:– थाना प्रभारी मोहखेड कोमल रघुवंशी, सउनि. बलीराम धुर्वे, प्रआर.शिवकरण पाण्डेय, आर रोहित वानखेडे, फूलभानशाह, अजीत कुमार, सायबर सेल आरक्षक आदित्य रघुवंशी, नितिन सिहं की सराहनीय भूमिका रही ।