Home CRIME जिनिंग कारोबारी दंपत्ति को बंधक बनाकर की डकैती….

जिनिंग कारोबारी दंपत्ति को बंधक बनाकर की डकैती….

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा/सौसर: पांढुर्णा जिले के सौसर में एक बड़ी वारदात सामने आई है। एक जिनिंग कारोबारी के मकान में देर रात करीब 3:30 बजे ‘चड्डी बनियान गैंग’ ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया। गैंग के 6-7 डकैतों ने घर में घुसकर पहले कारोबारी दंपति को बंधक बनाया और फिर लाखों के जेवर और नगद रुपए लेकर फरार हो गए। दंपति ने रात में ही पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद सुबह 4:30 बजे से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। यह वारदात रात लगभग 3:30 बजे से 4:00 बजे के बीच घटित हुई।

डकैतों ने काटी ग्रिल, पीछे से घुसे घर में

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सौसर के सिविल लाइन एरिया में रहने वाले कपास कारोबारी राजेंद्र सावल के मकान में रात लगभग 3:00 बजे 6-7 से ज्यादा आरोपी घुसे और उन्होंने दंपति को पहले डरा धमका कर बंधक बनाया। इसके बाद, उनके मकान में रखे लगभग 12 से 15 तोले सोने के जेवरात, लाखों के चांदी के जेवरात और लगभग 25,000 रुपए नगद लेकर फरार हो गए।

सुरक्षा में चूक

सौसर की सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित जिनिंग कारोबारी राजेंद्र सावल का मकान लगभग 7,000 वर्ग फुट भूमि पर बना हुआ है। इस बड़े मकान में कोई चौकीदार नहीं रखा गया था और न ही कहीं पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। रात में सिर्फ दंपति ही मकान में मौजूद थे। पुलिस अब क्षेत्र के अन्य सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी कारोबारी के पड़ोसी की मोटरसाइकिल भी चुरा कर ले गए हैं। संभावना है कि इसी मोटरसाइकिल के जरिए आरोपियों का सुराग पुलिस को मिल सकता है।

जांच जारी

रात 4:00 बजे कारोबारी ने पुलिस थाने पहुंचकर इस घटना की सूचना दी, और लगभग 4:30 बजे एडिशनल एसपी नीरज सोनी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए थे। तभी से मामले की तफ्तीश चल रही है। अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है।