Home NATIONAL रेल की टिकट लेना अब हुआ आसान…

रेल की टिकट लेना अब हुआ आसान…

                     अनारक्षित रेल टिकट काउंटरों पर इलेक्ट्रिनिक क्यूआर कोड डिस्प्ले  की सुविधा

   सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।  डिजिटल टिकटिंग प्रणाली को प्रोत्साहित करने, सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देने तथा यात्रियों को टिकट के लिए लाइन लगने की परेशानी से निजाद दिलाने हेतु ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) तथा यूटीएस मोबाइल ऐप की सुविधा स्टेशनों में उपलब्ध है। इन सभी व्यवस्थओं को सरल व सुविधायुक्त बनाने, टिकट काउंटरों से अनारक्षित टिकट खरीदने के दौरान अन्य समस्याओं से निजाद दिलाने तथा डिजिटल भुगतान की सुविधा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर द्वारा यात्रियों को अनारक्षित टिकटों की सुविधा के लिए कैशलेस प्रणाली क्यूआर कोड की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मण्डल के अंतर्गत आने वाले स्टेशनो पर क्यूआर कोड के माध्यम से अनारक्षित टिकट प्राप्त हो इस उद्देश से सभी स्टेशनो में क्यूआर कोड की सुविधा शुरुआत की गई है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री दिलीप सिंह ने यात्रियों से क्यूआर कोड, यूपीआई, एटीवीएम व यूटीएस ऑन मोबाइल एप आदि के माध्यम से बिना लाइन लगे त्वरित टिकट मिलने के साथ ही आसान डिजिटल भुगतान की सुविधा का अधिकाधिक लाभ उठाने और अपनी यात्रा को सुगम व आसान बनाने की अपील की।

           वर्तमान में नागपुर मंडल में कुल 96 अनारक्षित  तथा 48 आरक्षित-सह-अनारक्षित टिकट काउंटर है तथा सभी काउंटरों पर अपडेट कर्नेल संस्करण 3.10 टर्मिनलस लगाए गए हैं जो क्यूआर कोड सिस्टम को आसानी से सपोर्ट करेगा।  मंडल में कुल 22 स्टेशनों में 29 एटीवीएम मशीन उपलब्ध है जिसे क्यूआर कोड के माध्यम से अनारक्षित टिकट यात्रियों द्वारा खरीदा जाता था अब  नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी, भंडारा रोड,राजनांदगाँव, गोंदिया, डोंगरगढ़ एवं छिंदवाडा स्टेशनों के अनारक्षित टिकट काउंटरों पर इलेक्ट्रिनिक क्यूआर कोड डिस्प्ले  की सुविधा उपलब्ध करायी गई है जिसके माध्यम से अब इन स्टेशनों से किसी भी गंतव्य स्टेशन हेतु अनारक्षित टिकट क्रय सरलता से किया जा सकता है तथा मंडल के शेष स्टेशनों यह सुविधा तथा स्टेशनों के पी आर एस काउंटरों पर यह सुविधा शीघ्र ही शुरू की जाएगी।

           यात्रियों को दिए जाने वाली रेल सुविधाओं में विस्तार करते हुए आरक्षित तथा अनारक्षित टिकट हेतु कैशलेस लेनदेन के लिए मुख्यालय बिलासपुर द्वारा 200  “क्यूआर कोड डिस्प्ले सह फेयर रिपीटर” उपलब्ध कराए गए है  जिन्हें चरणबद्द तरीके से स्टेशनों पर स्थापित किया जा रहा है।