Home SPORTS किसान के बेटे स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलिंपिक में जीता ब्रॉन्ज मेडल,...

किसान के बेटे स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलिंपिक में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत को मिला तीसरा पदक

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुडा एक्सप्रेस  ।पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत के स्टार शूटर स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन इवेंट में 451.4 का स्कोर कर ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। इस उपलब्धि के साथ, पेरिस ओलिंपिक में भारत का यह कुल तीसरा मेडल है। इससे पहले मनु और सरबजोत सिंह ने इंडिविजुअल और टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीते थे।

स्वप्निल कुसाले, जिनका चयन 17 मई 2024 को भोपाल में आयोजित अंतिम चयन ट्रायल में हुआ था, का जन्म 1995 में एक किसान परिवार में हुआ। उन्होंने नीलिंग पोजीशन में थोड़ी धीमी शुरुआत की, जहां उन्होंने 153.3 का स्कोर (पहली सीरीज- 50.8, दूसरी सीरीज- 50.9, तीसरी सीरीज- 51.6) किया और छठे स्थान पर रहे। इसके बाद प्रोन पोजीशन में उन्होंने 156.8 का स्कोर (पहली सीरीज- 52.7, दूसरी सीरीज- 52.2, तीसरी सीरीज- 51.9) कर अपनी स्थिति को बेहतर किया और पांचवें नंबर पर पहुंच गए।

स्टैंडिंग पोजीशन में, कुसाले ने पहली सीरीज में 51.1 और दूसरी सीरीज में 50.4 का स्कोर किया, जिससे उनका कुल स्कोर 422.1 हो गया और वह तीसरे नंबर पर आ गए। यहां से चुनौती और भी कठिन हो गई थी, लेकिन कुसाले ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एलिमिनेशन राउंड में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया।

इस इवेंट का गोल्ड मेडल चीन के लियू युकुन ने 463.6 का स्कोर कर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करते हुए जीता, जबकि सिल्वर मेडल कुलिस सेरी ने 461.3 का स्कोर कर हासिल किया।

प्रधानमंत्री ने पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन स्पर्धा में स्वप्निल कुसाले द्वारा कांस्य पदक जीतने पर प्रसन्नता व्यक्त की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर स्वप्निल कुसाले को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने कहा की :

“स्वप्निल कुसाले का असाधारण प्रदर्शन! पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर उन्हें बधाई।

उनका प्रदर्शन विशिष्ट है, क्योंकि उन्होंने अत्यधिक दृढ़ता और कौशल का प्रदर्शन किया है। वे इस श्रेणी में पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट भी हैं।

प्रत्येक भारतीय खुशी से भर गया है।“

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें