आरोपियो से कुल कीमती 52 हजार 500 रूपये की संपत्ति बरामद
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो के संबंध में विशेष दिशा निर्देश दिये गये हैं, इसी क्रम में फरियादी गोविन्द पिता सजनलाल चंद्रवंशी उम्र 35 साल निवासी सिहोरा मढका ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 20/07/24 की रात यह स्वंय की मोटर साईकल क्रमांक MP-28-ML- 6052 से छिंदवाडा से घर वापस सिहोरा मढका जा रहा था, ग्राम सारना छिंदवाडा नरसिंहपुर रोड पर तीन अज्ञात व्यक्यिो द्वारा इसका रास्ता रोककर इसके पास रखे एंड्रायर्ड मोबाईल, नगदी 10,000 रूपये, ब्लूटूथ व आर्मी वाली रेनकोर्ट तथा मोटर साईकल की छाबी छीन कर भागे है, रिपोर्ट पर अप.क्र. 532/24 धारा 309 (6) B.N.S. पंजीकरण विवेचना में लिया गया ।
विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय राणा के नेतृत्व में गठित टीम जिसमें थाना प्रभारी कुण्डीपुरा व चौकी प्रभारी धरमटेकडी द्वारा मामले के अज्ञात आरोपियो की धरपकड व संपति बरामदगी हेतु कड़ी मेहनत से मुखबिर तंत्र सक्रिय कर संदेहियों की जानकारी जुटाकर दिनांक 29.07.2024 को 03 आरोपियो के कब्जे से लूटा गया माल संपत्ति (1) फरियादी का नीले रंग का रेडमी कंपनी का एंड्रायर्ड पुराना इस्तेमाली मोबाईल एवं फरियादी की गाडी की चाबी, (2) फरियादी का आर्मी रंग का रेनकोर्ट, (3) फरियादी का काले रंग का ब्लूटूथ (4) घटना में प्रयुक्त सी.टी. 100 मोटर साइकल क्र. MP28.MZ.4825 जप्त कर, आरोपीगणों को विधिबद्व गिरप्तार कर मान. न्याया.के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है ।
गिर.आरोपीगण (1) सूरज पिता बालकराम डोलेकर उम्र 20 वर्ष निवासी हाई स्कूल के सामने सारना,
(2) आकाश उर्फ अक्कू पिता गोपाल यादव उम्र 26 साल निवासी ग्राम पिपरिया बिरसा,
(3) अमरेश उर्फ अम्बे पिता शिवप्रसाद भलावी उम्र 25 साल निवासी पिपरिया बिरसा,
बरामद संपत्ति (1) रेडमी कंपनी का एंड्रायर्ड मोबाईल , गाडी की चाबी कीमती करीब – 8,500 रूपये
(2) आर्मी रंग का रेनकोर्ट कीमती करीब – 500 रूपये
(3) काले रंग का ब्लूटूथ कीमती करीब – 500 रूपये
(4) घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल क्र. MP28.MZ.4825 कीमती करीब – 43,000 रूपये
कुल कीमती 52 हजार 500 रूपये की संपत्ति को बरामद किया गया ।
भूमिका – थाना प्रभारी कुंडीपुरा निरीक्षक मनोज बघेल, चौकी प्रभारी धरमटेकड़ी उनि महेन्द्र शाक्य, उनि नारायण बघेल थाना देहात, सउनि जगदीश सिंह ठाकुर, संदीप सिंह राजपूत, मनोज रघुवंशी, प्रआर विजय पाल, विनय कुमार, दीपक नायक, संतोष बघेल, आर. चंद्रपाल बघेल, राहुल शर्मा, आलम खान, जीवन, करन, म.आर रचना सनोडिया, सै. श्यामलाल, दीपेश श्रीवास्तव, अंकित , सायबर सेल आदित्य रघुवंशी, नितिन ठाकुर की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही ।