सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।भारतीय बौद्ध महासभा मीराताई अंबेडकर शाखा की राज्य स्तरीय संयुक्त समारोह बैठक का साची में आयोजन किया गया।
बैठक में छिंदवाड़ा जिले से बड़ी संख्या में जिला प्रदेश पदाधिकारी ने शामिल होकर बौद्ध धर्म के प्रचार प्रसार एवं छिंदवाड़ा जिले में किये जा रहे भारतीय बौद्ध महासभा के कार्यों के संबंध में जानकारी दी। बैठक में आगामी समय में छिंदवाड़ा जिले में बौध्द महासभा राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष भीमराव अंबेडकर की उपस्थिति में श्रामनेर शिविर एवं धम्म सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया है।
भारतीय बौद्ध महासभा जिला अध्यक्ष अशोक शेंडे, प्रदेश सचिव राजेश पाटील ने बताया कि सांची में संपन्न हुई बैठक में मध्य प्रदेश के 20 जिलों के पदाधिकारी ने उपस्थित होकर भारतीय बौद्ध महासभा के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष भीमराव अंबेडकर के मार्गदर्शन में चल रहे
समाज कार्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की है।
बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारी के द्वारा भारतीय बौद्ध महासभा द्वारा हर जिले में चौबीस प्रकार के शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये है, जिसमें छिन्दवाड़ा जिले को श्रामनेर शिविर,धम्म सम्मेलन आयोजित करने के निर्देश दिए हैं, जिसमें राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष भीमराव अम्बेडकर प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे।जल्द ही छिंदवाड़ा जिले के सभी गांव एवं तहसीलों में गठन कर अधिक से अधिक संख्या में इस सामने शिविर में समाज बंधुओ को शामिल करने को लेकर रूपरेखा बनाई जाएगी।