Home MORE नकुल कमलनाथ के प्रयासों से साकार होंगे सपने

नकुल कमलनाथ के प्रयासों से साकार होंगे सपने

-जिले के जरूरतमन्द 110 विद्यार्थियों को प्राप्त होगा आवासीय प्रशिक्षण

-पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वेस्टर्न कोलफील्ड लिमि. को लिखा था पत्र

-पूर्व सीएम के पत्र पर वेस्टर्न कोलफील्ड लिमि.ने लिया संज्ञान

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ व जिले के पूर्व सांसद श्री नकुलनाथ के प्रयासों से एक बार फिर सैकड़ों युवाओं को रोजगारोन्मुखी आवासीय प्रशिक्षण ही प्राप्त होगा। नेताद्वय के प्रयासों से सैकड़ों युवाओं का सपना साकार होने जा रहा है।

प्रदेश के पूर्व सीएम श्री कमलनाथ व नकुलनाथ के द्वारा निरन्तर जारी प्रयत्नों से जिले के युवा उच्च व तकनीकी शिक्षा हासिल कर रोजगार से जुड़ रहे है। इसी कड़ी में अब पूर्व सीएम श्री नाथ के अथक प्रयासों से वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के सीएसआर फंड से जिले के 110 युवाओं को कौशल विकास का आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त होगा। विदित हो कि श्री नाथ के द्वारा विगत माह वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के चेयरमैन एन्ड मैनेजिंग डायरेक्टर श्री जयप्रकाश द्विवेदी को पत्र लिखकर अनुरोध पूर्व यह आग्रह किया था कि एफडीडीआई सहित अन्य स्किल सेंटर में वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के सीएसआर फंड से आवासीय प्रशिक्षण दिया जावे।

पूर्व सीएम श्री कमलनाथ के पत्र के प्रत्युत्तर में वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड ने जारी पत्र में यह आश्वस्त किया कि छिन्दवाड़ा के 110 युवाओं को आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि
डब्ल्यूसीएल एफडीडीआई एमओयू के तहत वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के माध्यम से एफडीडीआई में स्किल विकास प्रशिक्षण प्रदान करेगा। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने एफडीडीआई के छिंदवाड़ा केंद्र में रिटेल, फैशन मर्चेंडाइज और फुटवियर डिजाइनिंग व प्रोडक्शन पाठ्यक्रमों में एफडीडीआई के माध्यम से आवासीय व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए फुटवियर डिजाइन एवं डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट एफडीडीआई से लिखित चर्चा हो चुकी है।

इस संबंध में डब्ल्यूसीएल वित्तीय वर्ष 2024-25 में एफडीडीआई के माध्यम से 50 उम्मीदवारों के लिए रिटेल एवं फैशन मर्चेंडाइज कोर्स व 60 उम्मीदवारों के लिए फुटवियर डिजाइन एवं प्रोडक्शन कोर्स में कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करने का इरादा रखता है, जिसमें 90,86,00 का खर्च शामिल है। सभी उम्मीदवारों को 82,600 रुपये प्रति उम्मीदवार प्रदान किये जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम इस तरह तैयार किया जावे की 110 उम्मीदवारों के लिए प्रशिक्षण पाठ्यक्रम जल्द से जल्द पूरा हो और अंतिम भुगतान चालू वित्तीय वर्ष के भीतर तय किया जा सके।

कौशल विकास प्रशिक्षण डब्ल्यूसीएल और एफडीडीआई के बीच 23 जुलाई 2024 को हुए समझौता ज्ञापन में निर्धारित सभी नियमों और शर्तों के अनुपालन में किया जाएगा, जो 22 जुलाई 2025 तक प्रभावी है, उपरोक्त को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ किया जावेगा।