Home MORE वायरल ऑडियो टेप: गोंडवाना ने की हर्रई जनपद सीईओ को हटाने की...

वायरल ऑडियो टेप: गोंडवाना ने की हर्रई जनपद सीईओ को हटाने की मांग

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम दिया तहसीलदार को ज्ञापन
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ब्लॉक इकाई हर्रई ने आज विकासखंड हर्रई मुख्यालय पहुंचकर जनपद पंचायत हर्रई में व्याप्त अनियमितताएं एवं भ्रष्टाचार की जांच कर सीईओ जनपद पंचायत हर्रई को हटाने की मांग की गौरतलब है कि बीते दिनों सुखपुरा पंचायत के पूर्व सरपंच के ऑडियो टेप वायरल होने पर जनपद पंचायत हर्रई में चल रहे कमीशन के खेल की पोल खोल दी ।आज मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार हर्रई को दीया जिसमें मुख्य रूप से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हर्रई शफी मोहम्मद कुरैशी को हटाने के संबंध में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा सात दिवस का अल्टीमेटम दिया गया है ।यदि जनपद सीईओ कुरैशी को नहीं हटाया गया तो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जनपद हर्रई का घेराव करेगी ।

उक्त कार्यक्रम में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ब्लॉक इकाई हर्रई के अध्यक्ष संदीप इनवाती के संयोजन से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार नागवंशी ,के नेतृत्व में एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष रीझनशा उईके की अध्यक्षता में पार्टी के प्रदेश सचिव राजकुमार सरयाम युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गणेश सिरसाम,GSU कार्यवाहक अध्यक्ष मेहतापशाह धुर्वे, ब्लॉक अध्यक्ष GSU प्रकाश परतेती ,GSU ब्लॉक उपाध्यक्ष देवेंद्र उईके , गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष केशव धुर्वे, पृकाश भाई,गोलू उईके गो.ग.पा.संगठन मंत्री ,परम इनवाती,गुलमान धुर्वे, ब्लॉक के सभी पदाधिकारी एवं सेकडो कार्यकर्ता मोजूद रहे ।
उक्त वायरल ऑडियो कांड की खबर सतपुड़ा एक्सप्रेस ने प्रमुखता से प्रकाशित की सतपुड़ा एक्सप्रेस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वही इस पूरे मामले में जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण का कहना है कि उक्त मामला हमारे प्रकाश में आया है मेरे द्वारा उक्त वायरल ऑडियो को सुना गया है संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा वही गोंडवाना के द्वारा दिए गए ज्ञापन की बिंदुवार जांच कराई जाएगी जो भी दोषी पाया जाएगा उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी ।

यह भी पढ़िए

रिश्वत के पैसे वापस मांगे पूर्व सरपंच ने. .https://satpudaexpress.com/?p=1154

वायरल ऑडियो खोल रहे कमीशन खोरो की पोल https://satpudaexpress.com/?p=1172