Home MORE छात्रवृत्ति भुगतान में लापरवाही 3 प्राचार्यों व 2 प्राध्यापकों को कारण...

छात्रवृत्ति भुगतान में लापरवाही 3 प्राचार्यों व 2 प्राध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी

एक सहायक ग्रेड-2 व एक सहायक ग्रेड-3 भी निलंबित

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा: सीएम हेल्पलाईन में एक आवेदक श्री रमेश पिता पुरुषोत्तम मर्सकोले की शिकायत का समय पर निराकरण नहीं करने और आवेदक के साथ ही 14 अन्य विद्यार्थियों को समय पर छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं करने विद्यार्थियों का रिजल्ट अपडेट नहीं करने से व्दितीय वर्ष का फार्म नहीं भर पाने आदि पदीय दयित्वों के निर्वहन में उदासीनता और लापरवाही बरतने पर यह कृत्य आचरण नियमों के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आने पर 3 प्राचार्यों और 2 प्राध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिनों के भीतर कलेक्टर कार्यालय के जनजातीय कार्य विभाग में तथ्यात्मक जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं । साथ ही कमिश्नर जबपुर संभाग जबलपुर के समक्ष 2 प्राचार्यों के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की गई है तथा 2 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने बताया कि जिले के सौंसर के किसान एवं कृषि विकास परिषद द्वारा संचालित अशासकीय महाविद्यालय रेवनाथ चौरे शिक्षा महाविद्यालय रिधौरा के बी.एड.व्दितीय सेम.के छात्र आवेदक श्री रमेश पिता पुरुषोत्तम मर्सकोले ने 29 सितंबर 2022 को छात्रवृत्ति नहीं मिलने के संबंध में सीएम हेल्पलाईन में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के परीक्षण में पाया गया कि छात्र आवेदक श्री रमेश मर्सकोले ने 5 सितम्बर 2021 को छात्रवृत्ति के लिये आवेदन प्रस्तुत किया जिसे प्राचार्य विज्ञान महाविद्यालय सौंसर द्वारा 7 माह बाद 13 अप्रैल 2022 को वेरिफाई कर जनजातीय कार्य विभाग कार्यालय छिन्दवाडा को अग्रेषित किया गया। संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा समय पर सभी कार्यवाही पूर्ण कर ली गई होती तो बी.एड.व्दितीय सेम.के छात्र आवेदक श्री रमेश मर्सकोले व प्रथम वर्ष 2020-21 के अन्य 14 छात्र छात्रवृत्ति की राशि से एक वर्ष तक वंचित नहीं रहते । साथ ही संस्था द्वारा छात्रों के रिजल्ट समय पर अपडेट कर दिये जाते तो छात्र व्दितीय वर्ष का फार्म समय पर भरने से वंचित नहीं होते ।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने इस संबंध में सीएम हेल्पलाईन की एल-1 नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य शासकीय राजमाता सिंधिया कन्या महाविद्यालय छिंदवाड़ा श्रीमती अजरा एजाज और नोडल अधिकारी एवं शासकीय विज्ञान महाविद्यालय सौंसर के प्राचार्य श्री दिनेश कुमार इंदुरकर को पदीय दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता और लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिनों के भीतर उत्तर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं । उत्तर समय पर प्राप्त नहीं होने अथवा समाधानकारक नहीं होने की स्थिति में संबंधित के विरूध्द उनके विभागाध्यक्ष को अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव भेजा जायेगा । उन्होंने दोनों प्राचार्यो के विरूध्द कमिश्नर जबलपुर संभाग जबलपुर को भी अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिये प्रस्ताव प्रेषित किया है । उन्होंने बताया कि पदीय दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता और लापरवाही बरतने पर शासकीय राजमाता सिंधिया कन्या महाविद्यालय छिंदवाड़ा के प्राध्यापक श्री महिम चतुर्वेदी व श्री सुरेश अहिरवार को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिनों के भीतर उत्तर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं । उत्तर समय पर प्राप्त नहीं होने अथवा समाधानकारक नहीं होने की स्थिति में संबंधित के विरूध्द उनके विभागाध्यक्ष को अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव भेजा जायेगा । साथ ही रेवनाथ चौरे शिक्षा महाविद्यालय रिधौरा के प्राचार्य श्री कुंदन ढोक को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिनों के भीतर उत्तर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं । उत्तर समय पर प्राप्त नहीं होने अथवा समाधानकारक नहीं होने की स्थिति में संबंधित संस्था की मान्यता समाप्त करने का प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेजा जायेगा । उन्होंने बताया कि पदीय दयित्वों के निर्वहन में उदासीनता और लापरवाही बरतने पर यह कृत्य आचरण नियमों के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आने पर जनजातीय कार्य विभाग छिंदवाड़ा के तत्कालीन पोस्ट मैट्रिक शाखा प्रभारी सहायक ग्रेड-2 श्री रामकृष्ण सुले और रेवनाथ चौरे शिक्षा महाविद्यालय रिधौरा सौंसर के सहायक ग्रेड-3 श्री राजसिंह चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । निलंबन अवधि में सहायक ग्रेड-2 श्री रामकृष्ण सुले का मुख्यालय शासकीय कन्या शिक्षा परिसर छिंदवाड़ा और सहायक ग्रेड-3 श्री राजसिंह चौहान का मुख्यालय शासकीय राजमाता सिंधिया कन्या महाविद्यालय छिंदवाड़ा रहेगा तथा दोनों कर्मचारियों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी ।