Home MORE 5000 शिक्षकों को टैबलेट बेचने की होड़

5000 शिक्षकों को टैबलेट बेचने की होड़


सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा: समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत टीचर्स रिसोर्स पैकेज मैं प्राथमिक स्तर के प्रत्येक शिक्षक जिनका रिटायरमेंट का समय 2 वर्ष से अधिक है उन्हें टेबलेट निर्धारित स्पेसिफिकेशन का खरीद कर उसका बिल एमपीएसईडीसी के ऑनलाइन माड्यूल में प्रस्तुत करने के उपरांत ₹10000 की राशि शिक्षकों के खाते में दी जाएगी इस बात की जानकारी जिले के बड़े सप्लायर उनको लग गई और वे शिक्षकों को समान से पूर्व बिल देकर खाते में आने के बाद राशि लेने का प्रलोभन देकर घटिया सामग्री थमाने के चक्कर में है वहीं दूसरी ओर शिक्षक दुकानों के चक्कर लगा रहे हैं शिक्षकों का कहना है कि टेबलेट को 4 वर्षों तक चालू रखना है नहीं तो उन्हें दोबारा दूसरा टेबलेट खरीदना पड़ेगा₹10000 में अच्छा टेबलेट बाजार में मिलना संभव नहीं है
शासन की मंशा अनुसार बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों से प्राप्त शिक्षण सामग्री का टेबलेट के माध्यम से बच्चों को उपलब्ध कराना है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षकों को मौखिक रूप से मानसरोवर कांप्लेक्स स्थित दुकान से खरीदी के लिए दबाव बनाया जा रहा है वही परासिया तामिया जुन्नारदेव के शिक्षकों का पोर्टल पर विना टेबलेट दिए रजिस्ट्रेशन परासिया की एक कंप्यूटर दुकान के द्वारा कर दिया गया है जिसकी कीमत ₹8500 बताई जा रही है