Home MORE वायरल ऑडियो खोल रहे कमीशन खोरो की पोल

वायरल ऑडियो खोल रहे कमीशन खोरो की पोल

जनपद से लेकर जिला पंचायत तक चल रहा है कमीशन का खेल
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा- सोशल मीडिया पर सूखापुरा के पूर्व सरपंच और तथाकथित जनपद पंचायत के अधिकारी के वार्तालाप का ऑडियो वर्तमान में चर्चा का विषय बना हुआ है पूर्व में वायरल ऑडियो में पूर्व सरपंच जनपद पंचायत के अधिकारी से टी एस के एवज में दि गए 1%कमीशन काम ना होने पर वापस करने की मांग करता है जैसे अधिकारी द्वारा मिलकर बात करने का आश्वासन दिया जाता है वर्तमान में प्राप्त ऑडियो में पूर्व सरपंच और जनपद पंचायत में पदस्थ असिस्टेंट इंजीनियर से भी पैसे की मांग करता है इंजीनियर द्वारा जिले में पैसे देने की बात कर काम को ऑनलाइन चढ़ाने की बात कह रहा है किंतु सरपंच के द्वारा बार-बार अपने दिए हुए पैसे को वापस करने की मांग करने पर जनपद पंचायत असिस्टेंट इंजीनियर उसे अपने पास बुला कर पैसा वापस ले जाने को कहता हैउक्त तथाकथित वायरल ऑडियो की सतपुड़ा एक्सप्रेस पुष्टि नहीं करता है किंतु पूर्व सरपंच और जनपद पंचायत के अधिकारी का रोचक वार्तालाप सुनने से वर्तमान में निर्माण कार्यों में होने वाले भ्रष्टाचार की पोल अवश्य खुलती है कि कैसे निर्माण कार्य काम होने के पहले ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है अधिकारी काम के पहले ही कमीशन के रूप में अपना शेयर निश्चित कर निर्माण कार्य को प्रभावित कर रहे

सूखापुरा पूर्व सरपंच v/s असिस्टेंट इंजीनियर