सिम्स छिंदवाड़ा में शुरू हुये रीढ़ की हड्डी के ऑपरेशन सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ जिला चिकित्सालय से संबध्द छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज के लिये गत दिवस 20 जुलाई 2024 बेहद खास रहा, जिसमें डीन डॉ.अभय कुमार सिन्हा के आने के बाद अस्थि रोग विभाग में रीढ़ (स्पाइन) हड्डी के ऑपरेशन की शुरूवात हुई। रीढ़ की हड्डी के दर्द से परेशान मरीज लगभग 47 वर्षीय श्रीमती जयवती विगत एक माह से अधिक समय से सीधे चल नहीं पा रहीं थीं। वे अस्थि रोग विभाग के प्रमुख प्रोफेसर डॉ.शैलेन्द्र सैयाम से ईलाज के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती हुईं और 20 जुलाई 2024 शनिवार को उनका सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। डीन डॉ.अभय कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में सिम्स छिंदवाड़ा में पहली स्पाइन सर्जरी (लैमिनेक्टॉमी) अस्थि रोग विभाग के प्रमुख प्रोफेसर डॉ.शैलेन्द्र सैयाम, सहायक प्राध्यापक ऑर्थोपेडिक टीम डॉ.अमित राहंगडाले, डॉ.सर्वग्य जैन एवं मोरिन द्वारा सफलतापूर्वक की गई। इस विशेष ऑपरेशन में निश्चेतना रोग प्रमुख डॉ.अश्विनी पटेल एवं डॉ.अंशुल जैन ने निश्चेतना देकर ऑपरेशन कराया। ऑपरेशन के बाद मरीज अब बिल्कुल स्वस्थ है व उन्हें दर्द से राहत मिल गई है। डीन डॉ.सिन्हा ने भरोसा दिलाया है कि आगे भी बड़ी सर्जरी की जायेगी, जिससे छिंदवाड़ा के नागरिकों की नागपुर में निर्भरता कम होगी।