अजनिया टेकड़ी में लगाए गए 11हजार पौधेजिले में 65 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य भी पूरा करेंपर्यावरण संरक्षण के लिए सांसद की पहल
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन छिंदवाड़ा एवं नगर निगम के द्वारा शहर के अजनिया टेकडी पर बृहद 11 हजार पौधो का रोपण महाअभियान में रविवार को सांसद बंटी विवेक साहू ने पौध रोपण किया इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने आह्वान किया है कि सभी नागरिक अपनी मां के नाम पर एक पौधा जरूर लगाएं आज बृहद स्तर पर पौधारोपण किया जा रहा है, गुरु पूर्णिमा का भी दिन है और हम सब ने मिलकर तय किया है कि सभी दो पौधे लगाएंगे एक अपनी मां के नाम पर और एक अपने गुरुवर के नाम पर ।
सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि कोरोना काल में हम एक-एक सांस के लिए संघर्ष कर रहे थे अभी तक प्रकृति का बहुत शोषण हुआ है अब हमें प्रकृति को देने की आवश्यकता है छिंदवाड़ा में इतिहास रचने का समय है आज सभी लोग मिलकर 11 हजार पौधे लगा रहे हैं। जिले के कलेक्टर ने संकल्प लिया और लक्ष्य दिया है कि जिले में 65 लाख पौधों का रोपण सभी के सहयोग से किया जाएगा। सभी पोधरोपण के इस अभियान को सफल बनाएं। सांसद ने क्लीन छिंदवाड़ा और ग्रीन छिंदवाड़ा पर जोर देते हुए कहा कि छिंदवाड़ा को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए सभी प्रयास करें। कार्यक्रम में सांसद ने गुरुपूर्णिमा के अवसर पर गुरुओं का शाल श्रीफल से सम्मान किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस.बघेल, जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव, नगर निगम महापौर विक्रम अहके, वरिष्ठ भाजपा नेता विजय पांडे, विजय झांझरी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय पटेल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष जगेन्द्र अल्डक, नगर मंडल अध्यक्ष एक रोहित पोफली, नगर मंडल अध्यक्ष दो अंकुर शुक्ला एवं विभिन्न सामाजिक संगठन के पदाधिकारी और स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित थे।
शासकीय मॉडल हाई स्कूल जामई में एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत कौशर अली फाउंडेशन ने किया पौधारोपण।
जुन्नारदेव —— गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत शासकीय मॉडल हाई स्कूल जुन्नारदेव प्रांगण में कौशर अली फाउंडेशन के द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान स्कूल कि प्राचार्या श्रीमती सरिता सिंह, फाउंडेशन के संचालक जावेद अली बेग एवं भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष गौरव सिंह सहित विद्यालय के शिक्षक गण व विद्यार्थियों के द्वारा स्कूल परिसर में तरह-तरह के फलदार पौधों का रोपण किया गया। स्कूल की प्राचार्य श्रीमती सरिता गौरव सिंह ने कहा कि प्राकृतिक को हरा भरा करने के लिए पेड़ लगाना आवश्यक है एवं पेड़ हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। आज जिस तरह से पेड़ों को काटा जा रहा है उसका परिणाम हम लोगो ने इस भीषण गर्मी में बढ़ते तापमान को महसूस कर देख लिया है इस तापमान को कम करने वा ऑक्सीजन के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़- पौधों को लगाने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल के शिक्षकगण अनिल साहू, खालिदा कुरैशी, अनिल गडरिया, के अलावा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री जलीलशाह बाबा, प्रभात विश्वकर्मा, पारस खंगार, गयास अहमद सिद्दीकी, भूपेंद्र बंटीसाहू, फिरोजखान(बाबू) सहित स्कूल के विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।

*गुरुपूर्णिमा पर मोक्षधाम तामिया में बनी मोदी वाटिका पर हुआ 21 पौधों का रोपण*
*एक पेड़ मां और एक पेड़ गुरु के नाम से हुआ पौधारोपण**
तामिया नगर में मोक्षधाम में जल्द बनाया जाएगा महाकाल मंदिर साथ ही भोलेनाथ की भव्य मूर्ति बनाई जाएगी*
तामिया। पूरे देश में एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत तामिया के मोक्षधाम में बनी मोदी वाटिका में पौधा रोपड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया इसी क्रम में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत गुरूपूर्णिमा के उपलक्ष्य में रविवार को भाजपा नेताओं के मुख्य आतिथ्य में अंजनिया टेकरी वार्ड क्रमांक-6 मोक्षधाम में 21 पौधों का पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही माता मंदिर पहुंचकर पंडित जी का शाल श्रीफल से तिलक लगाकर आशीर्वाद लिया,वही मोक्षधाम में बनी मोदी वाटिका की साफ सफाई की गई, *इसके साथ ही मोक्षधाम तामिया में जल्द ही महाकाल मंदिर बनाने की तैयारी को लेकर जगह चिन्हित की गई जल्द ही तामिया नगर के सभी लोगो के सहयोग से मोक्षधाम में महाकाल मंदिर व भोलेनाथ की भव्य मूर्ति के निर्माण की चर्चा की गई* म जहां तामिया नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए इस अवसर पर भाजपा नेता विनोद अग्रवाल,गोपाल साहू,यशवंत कौरव,युवा मोर्चा अध्यक्ष वतन उपाध्याय,भाजपा युवा नेता आकाश मंडराह सहित तामिया नगर के गणमान्य नागरिक दीपक साहू,इमरान खान,चंद्रशेखर श्रीवास,गोपी यादव पत्रकार नितिन दत्ता,ग्राम पंचायत तामिया के सचिव भुवनलाल देशमुख,सहायक सचिव दिनेश साहू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
