Home CRIME कुण्‍डीपुरा पुलिस ने किया चोरी की घटना का पर्दाफाश

कुण्‍डीपुरा पुलिस ने किया चोरी की घटना का पर्दाफाश

आरोपियो से सोना चांदी के जेवरात कुल कीमती 1 लाख 60 हजार का मशरूका बरामद

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा । पुलिस अधीक्षक छिदंवाडा मनीष खत्री द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो के संबंध में विशेष दिशा निर्देश दिये गये हैं, इसी क्रम में दिनांक 06/06/24 को फरियादी धर्मेन्‍द्र पिता सरवन सिंह राजपूत उम्र 43 साल निवासी ग्राम चारगांव प्रहलाद हाल नरसिंहपुर रोड शुभवास्‍तु ग्रेड कॉलोनी के बाजू में छिंदवाडा ने चौकी धरमटेकडी उपस्थित आकर रिपोर्ट की किया कि दरम्‍यानी रात इसके घर में रखी गोदरेज आलमारी के दरवाजे की आवाज सुनकर उठे तो देखा एक अज्ञात व्‍यक्ति गेलरी से नीचे कूदकर भागता हुआ दिखाई दिया आलमारी में रखे सोने चॉदी के जेवरात कान की सोने की झुमकी, सोने के कान के छोटे टॉप्‍स, सोने की एक चैन, चॉदी की एक जोड पॉयल चोरी कर ले गया है, रिपोर्ट पर चोरी की विभिन्‍न धाराओ में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।

विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के नेतृत्व में गठित टीम जिसमें थाना प्रभारी कुण्‍डीपुरा व चौकी प्रभारी धरमटेकडी द्वारा मामले के अज्ञात आरोपियो की धरपकड व माल मशरूका बरामदगी हेतु कड़ी मेहनत, लगन से घटना के आस पास में लगे समस्त सी.सी.टी.व्ही. फुटेज को खंगाला गया, मुखबिर तंत्र सक्रिय कर संदेहियों की जानकारी जुटाकर दिनांक 20.07.2024 को 03 विधि उल्लंघनकर्ता बालको के कब्जे से चोरी गया मशरुका 01 सोने की काली मोती लगी चैन वजनी 01 तोला, 01 जोड सोने के कान टाप्‍स वजनी 03 ग्राम, 01 जोड सोने की कान की झुमकी वजनी 09 ग्राम, 01 जोड चॉदी की पैर पट्टी वजनी 200 ग्राम जप्त कर, समस्त 03 विधि उल्लंघन कर्ता बालको को मान. किशोर न्यायबोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है ।

बरामद मशरूका

(1) 01 सोने की काली मोती लगी चैन वजनी 01 तोला कीमती करीब70,000 रूपये

(2) 01 जोड सोने के कान टाप्‍स वजनी 03 ग्राम कीमती करीब 20,000 रूपये

(3) 01 जोड सोने की कान की झुमकी वजनी 09 ग्राम कीमती करीब 60,000 रूपये

(4) 01 जोड चॉदी की पैर पट्टी वजनी 200 ग्राम कीमती करीब 10,000 रूपय सोना जप्‍ती 02 तोला 02 ग्राम, चॉदी 200 ग्राम,

कुल कीमती मशरूका :- 1,60,000/- रूपये का बरामद किया गया ।

भूमिका– थाना प्रभारी कुंडीपुरा मनोज बघेल, चौकी प्रभारी धरमटेकड़ी महेन्‍द्र शाक्‍य, सउनि जगदीश सिंह ठाकुर, प्रआर विजय पाल, विनय कुमार, दीपक नायक, आर. चंद्रपाल बघेल, राहुल शर्मा, आलम खान, दीपेश श्रीवास्‍तव, अंकित, सायबर सेल छिंदवाडा सायबर सेल आदित्य रघुवंशी, की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही ।

छिन्दवाड़ा पुलिस {थाना कुण्‍डीपुरा} द्वारा 06 वर्षो से फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक महोदय मनीष खत्री द्वारा लगातार जिले के समस्त थानो को विशेष टीम गठित कर माननीय न्यायालयो द्वारा जारी स्थायी /गिरफ्तारी वारंटियो की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया हैं । इसी परिपेक्ष्य मे थाना कुण्‍डीपुरा में कार्यवाही की गई हैं :- मान. न्‍याया. जिला अशोकनगर के प्रक. क्रं. 224/18(1), 224/18 (2), 215/18, 216/18, 217/18 में आरोपी शिवनारायण पिता जगदम्‍बा प्रसाद साहू निवासी ग्राम सारना जिला छिंदवाडा के विरूद्ध विभिन्‍न प्रकरणों में कुल 05 स्‍थाई वारंट जारी किये गये थे, जो 06 वर्षो से फरार था, जिसे दिनांक 20/07/24 को काम्‍बिंग गस्‍त के दौरान कुण्‍डीपुरा पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया उपरांत संबंधित जिला अशोकनगर पुलिस को सुपुर्द किया गया ।

स्थायी वारंटी को थाना कुण्‍डीपुरा पुलिस टीम द्वारा पकड़ने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय कर पूर्व से निरंतर प्रयास किये जा रहे थे, जिसमें निरंतर प्रयास के दौरान स्थायी वारंटी को ग्राम सारना से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी कुंडीपुरा निरीक्षक मनोज बघेल, चौकी प्रभारी धरमटेकड़ी उनि महेन्‍द्र शाक्‍य, सउनि जगदीश सिंह ठाकुर, सउनि संदीप सिंह राजपूत, प्रआर विजय पाल, दीपक नायक आर. चंद्रपाल बघेल आलम खान, जीवन रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं । पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।