Home CITY NEWS कांग्रेस के विधायकों ने की वन रक्षक के परिजनों से भेंट

कांग्रेस के विधायकों ने की वन रक्षक के परिजनों से भेंट

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

-पूर्ण सहयोग के लिये किया आश्वस्त

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- कांग्रेस के विधायकगणों ने आज आत्महत्या करने वाले वन रक्षक के परिजनों से भेंट कर उनके साथ न्याय की लड़ाई में साथ खड़े रहने हेतु आश्वस्त किया साथ ही कहा कि यथा संभव मदद की जावेगी। वन रक्षक के साथ विभागीय अधिकारियों के द्वारा किये गये बर्ताव व व्यवहार की जानकारी मृतक वनरक्षक की पत्नी के द्वारा दी गई। विदित हो कि जिले के पश्चिम वन मण्डल की सांवरी रेंज में पदस्थ श्रीवास्तव कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश वर्मा ने गत दिवस खुदकुशी कर ली थी।

बताया जा रहा है कि पुलिस की जांच के दौरान सामने आया कि विभागीय अधिकारी की प्रताड़ना के चलते वन रक्षक ने खुदकुशी कर ली। इसके बाद भी पीड़ित का परिवार न्याय के लिये दर-दर भटक रहा है। पीड़ित परिवार के सदस्यों से कांग्रेस के जामई विधायक सुनील उइके, पांढुर्ना विधायक निलेश उइके एवं सौंसर विधायक विजय चौरे ने भेंट कर चर्चा करते हुये कहा कि परिवार के सदस्यों के साथ कांग्रेस परिवार का प्रत्येक सदस्य खड़ा है। परिवार को न्याय दिलाने के लिये हर संभव लड़ाई लड़ने हेतु पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस दौरान गुंजन शुक्ला, रविंद्र सिंह कुशवाह, सुनील चौरसिया उपस्थित रहे।

क्या वनरक्षक ने अधिकारियों से प्रताड़ित होकर की आत्महत्या ?

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें