Home CITY NEWS क्या वनरक्षक ने अधिकारियों से प्रताड़ित होकर की आत्महत्या ?

क्या वनरक्षक ने अधिकारियों से प्रताड़ित होकर की आत्महत्या ?

हर्रई के सलैया काष्ठागार में वनरक्षक के रूप में था पदस्थ घर में मिला शव

सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा:(रिपोर्ट-आलोक सूर्यवंशी):प्रशासनिक व्यवस्था में फैली धीमी कार्य प्रणाली के कारण एक वनरक्षक को अपनी जान गंवानी पड़ी है ऐसा मामला प्रकाश में आया है जिसकी गंभीरता और गहनता से जांच की जानी चाहिए सोशल मीडिया में वायरल हो रहे आत्महत्या की अनुमति प्राप्त करने के लिए आवेदन जो मुख्य वनसंरक्षक कार्यालय छिंदवाड़ा एवं जिला कलेक्टर कार्यालय छिंदवाड़ा को किए गए आवेदन की प्रति बाकायदा सील साइन लगी हुई जिसमें उच्च अधिकारी से प्रताड़ित होकर आत्महत्या करने की अनुमति मांगने का आवेदन किया गया है

आत्महत्या की अनुमति के आवेदन में मृत वनरक्षक लोधी ओमप्रकाश वर्मा जिसने दो आधिकारिक डिवीजन द्वारा जिसमें पश्चिमी वन मंडल छिंदवाड़ा एवं वन मंडल उत्पादन अधिकारी छिंदवाड़ा से उसे आधिकारिक तौर से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है मृत वनरक्षक के आरोप के अनुसार आरोप पत्र में उसके निलंबन,असंच्य वेतन वृद्धि रोककर तथा निलंबन अवधि के दौरान कटी हुई वेतन और समयमान वेतनमान लाभ 2017 से नहीं दिए जाने तथा सवा साल से चार बार स्थान स्थानांतरण कर जिसमें उसका स्थानांतरण सांवरी,देलखारी सांगाखेड़ा और वर्तमान में उत्पादन वन मंडल सलैया डिपो हर्रई जिसमें वर्तमान में वह पदस्थ था जिसका भी अभी 9 माह से वेतन उसे प्राप्त नहीं हुआ था उपरोक्त आवेदन से यह ज्ञात होता है कि उसे उच्च अधिकारियों द्वारा उसे प्रताड़ित किए जाने के आशाय से जानकारी प्रेषित की गई है

मृत वनरक्षक के अनुसार वर्तमान में प्रमोशन 2007 का लाभ उसे नहीं दिया गया आर्थिक रूप से प्रताड़ित होने के कारण उसकी मानसिक स्थिति एवं आर्थिक स्थिति डगमगा गई है एवं उसके परिवार के भरण पोषण को आर्थिक संकट आ गया है 2 साल से प्रताड़ित होने के कारण उसका वह और उसका परिवार बहुत परेशान है बार-बार उच्च अधिकारियों से निवेदन करने पर भी उसकी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है इसलिए उसके द्वारा वह और उसके परिवार पत्नी और 14 साल के बच्चा सहित सबके आत्महत्या की अनुमति प्रदान करने का आवेदन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है

वायरल आवेदन में वन संरक्षक के समीप 6 6.2024 और कलेक्टर महोदय की प्राप्ति की सील स्पष्ट नजर आ रही है संबंधित आवेदन की सत्यता जांच का विषय है जिसे पुलिस को अपने संज्ञान में लेकर आगे कार्रवाई किया जाना चाहिए संलग्न ग्रामीण विकास मंत्रालय प्रहलाद पटेल एवं मुख्य संरक्षक छिंदवाड़ा दोनों के लिए प्रतिलिपि भी स्पष्ट नजर आ रही है


मृतक वनरक्षक लोधी ओमप्रकाश वर्मा श्रीवास्तव कॉलोनी में अपने घर में मृत अवस्था में पाए गए धर्म टेकड़ी पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार उनके घर से बदबू आ रही थी जिसकी कल जानकारी प्राप्त होने पर जब वहां जाकर जांच की गई तो वहां उसका शव पाया गया पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है पड़ोसिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार वनरक्षक शराब का नशा करता था एवं मृतक को उसकी मां ने 8 तारीख को देखा था,उसके बच्चे एवं पत्नी कुछ दिन से उसके साथ नहीं थे ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है


हर्रई के सलैया काष्ठागार प्रमुख विकास मिश्रा से जानकारी प्राप्त हुई कि लोधी ओमप्रकाश वर्मा वह काष्ठागार पदस्थ थे किंतु उनकी उपस्थिति बहुत कम रहती थी जैसी उपस्थिति रहती थी वैसा उन्हें वेतन मिलता था बाकी प्रताड़ना के विषय में ज्यादा स्पष्ट जानकारी वह नहीं दे पाए