-विधायकगण, प्रभारी, पर्यवेक्षक व ब्लॉक अध्यक्ष की बैठक सम्पन्न
-धीरनशा ने कांग्रेस परिवार से मिले सहयोग पर जताया आभार
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- स्थानीय राजीव कांग्रेस भवन में आज पांढुर्ना एवं छिन्दवाड़ा जिला कांग्रेस की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें संगठनात्मक विषयों को लेकर विमर्श किया गया साथ ही अमरवाड़ा विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आंचलकुण्ड वाले श्री धीरनशा सुखरामदास (दादा जी) के विधानसभा क्षेत्र में ग्रामवार जनसम्पर्क की रूपरेखा तैयार की गई।
विधायकगण व पांढुर्ना एवं छिन्दवाड़ा जिला कांग्रेस के प्रभारी, पर्यवेक्षक एवं ब्लॉक अध्यक्ष की आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुये जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने कहा कि 10 जुलाई को सम्पन्न हुये अमरवाड़ा विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस परिवार के प्रत्येक सदस्य ने मेहनत की तो वहीं इस चुनौती भरी परिस्थिति में कांग्रेस प्रत्याशी धीरनशा जी का भी हमें पूरा साथ मिला और हम जीते भी, किन्तु भाजपा ने षड्यंत्र से हमारी जीत को हार में बदला है यह बात कांग्रेस का प्रत्येक पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आमजन भी जान चुके हैं। उन्होंने अपने उदबोधन में आगे कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़ने वाले एवं इस दौरान पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ हमसे जुड़े रहे प्रत्येक कार्यकर्ता व पदाधिकारी की ब्लॉकवार सूची तैयार करने का आग्रह किया। कुछ लोग हमारे साथ दिख रहे हैं, किन्तु मानष्कि रूप से वे हमारे साथ नहीं है ऐसे लोगों की भी कांग्रेस सूची तैयार करेगी।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी ने आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज आवश्यकता है कि हम अपनी गलतियों को स्वीकार करें ना कि किसी पर उसे थोपें। यह आत्मसात करने का विषय है कि हमसे चूक कहां हुई और किन कारणों से हुई है उसे सुधारें ताकि भविष्य में वह पुर्नावत्ति ना हो। श्री तिवारी ने अपने सारगर्भित उदबोधन में आगे कहा कि सभी अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ पूरी करें कोई ताकत कांग्रेस को हरा नहीं सकती। कौन पद पर रहेगा और कौन नहीं रहेगा यह बाद का विषय है किन्तु वर्तमान विषय यह है कि सभी को एकजुट होकर कांधे से कांधा मिलाकर चलते हुये संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम करना है साथ ही चार प्रमुख मोर्चा संगठन के अध्यक्ष, पर्यवेक्षक, प्रभारी व ब्लॉक अध्यक्ष सक्रियता के साथ कार्य करें एवं संगठन की आयोजित कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
कांग्रेस मोर्चा संगठन के प्रभारी गोविंद राय ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी जिन्होंने हमारा साथ नहीं छोड़ा वे ही हमारे सच्चे व निष्ठावान साथी है। हम सभी साथ मिलकर अब आगे की लड़ाई लड़ेंगे। अमरवाड़ा विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आंचलकुण्ड वाले धीरन शा सुखरामदास (दादा जी) ने कहा कि उप चुनाव में कांग्रेस परिवार की ओर से पूरा सहयोग प्राप्त हुआ है साथ ही अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता का प्यार और विश्वास भी भरपूर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कांग्रेस संगठन एवं अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता का हृदय से आभार माना। आयोजित बैठक में विधायकगण, प्रभारी, पर्यवेक्षक व ब्लॉक अध्यक्षगण सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
