Home MORE छिंदवाड़ा के पत्रकार शरद पाठक पुनः बने स्टार परफ़ॉर्मर

छिंदवाड़ा के पत्रकार शरद पाठक पुनः बने स्टार परफ़ॉर्मर

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

**न्यूज़ 24 के कार्यक्रम विजनरीज़ ऑफ मध्यप्रदेश में किया गया सम्मानित होटल कोर्टयार्ड बाई मेरिएट में आयोजित कार्यक्रम में मिला सम्मान

सतपुड़ा एक्सप्रेस भोपाल। छिंदवाड़ा में देश के सुप्रसिद्ध चेनल न्यूज़24 के छिंदवाड़ा प्रतिनिधि शरद पाठक को भोपाल में न्यूज़ 24, दैनिक जागरण और बिग एफ एम द्वारा आयोजित कार्यक्रम विजनरिज ऑफ मध्य प्रदेश में चेनल के स्टार परफ़ॉर्मर का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया । शरद पाठक पहले भी बेस्ट परफ़ॉर्मर का अवार्ड हासिल कर चुके हैं ।न्यूज़ 24 एवम लल्लूराम द्वारा हर वर्ष ये सालाना कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिनमे वार्षिक परफॉर्मेंस के आधार पर संवाददाताओं को अवार्ड दिया जाता है । इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न विभागों के मन्त्रीगण एवम प्रदेश के सुपरिचित व्यक्तित्व भी शामिल हुए जिन्होंने मध्यप्रदेश के विकास पर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई ।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें