Home CITY NEWS कलेक्टर ने किया शास. स्कूलों का औचक निरीक्षण,चखा मध्यान्ह भोजन

कलेक्टर ने किया शास. स्कूलों का औचक निरीक्षण,चखा मध्यान्ह भोजन

मध्यान्ह भोजन का स्वाद चखा और गुणवत्ता भी देखी
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्‍दवाड़ा/ कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने मंगलवार को जिले के विकासखंड तामिया के शासकीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया और मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता भी परखी। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत पार्थ जैसवाल भी उनके साथ थे। उन्होंने एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजोरी पठार और शासकीय माध्यमिक शाला नागरी में पहुंचकर सर्वप्रथम स्कूल का औचक निरीक्षण किया और पूरा परिसर देखा। जिसके बाद उन्होंने मध्यान्ह भोजन रसोई में पहुंचकर समूह द्वारा बनाए गए भोजन का निरीक्षण किया, गुणवत्ता देखी और स्वयं भोजन का स्वाद भी चखा। इस दौरान मध्यान्ह भोजन मेनू के अनुसार और गुणवत्ता युक्त पाया गया, साथ ही स्कूल परिसर भी साफ- सुथरा पाए जाने पर कलेक्टर श्री सिंह ने प्राचार्य और शाला प्रभारी की सराहना की। निरीक्षण के दौरान सीईओ जनपद पंचायत तामिया श्री संतोष मांडलिक भी उपस्थित थे।

नशा मुक्त भारत अभियान व राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रमके अंतर्गत उत्कृष्ट विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न

छिन्‍दवाड़ा/ नशा मुक्त भारत अभियान एवं राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा में विगत दिवस छात्र-छात्राओं के लिये चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.के.शास्त्री ने बताया कि चित्रकला “नशा या नाश एवं तम्बाकू या जिन्दगी” विषय पर आयोजित की गई । इन्डियन डेन्टल एसोसियशन सतपुड़ा ब्रांच की भी इसमें सहभागिता रही ।

उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य अवधूत काले ने बताया कि कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पार्थ जैसवाल के मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिता विद्यालय के मुख्य हाल में आयोजित हुई ।

चित्रकला प्रतियोगिता कक्षा नवमी एवं दसवीं तथा ग्यारवीं एवं बारहवीं दो वर्ग में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में प्रथम वर्ग में अक्षता ओक्टे ने प्रथम, पायल पहाडे ने द्वितीय तथा यशस्वी राऊत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में दूसरे वर्ग में संजना कुलपहरिया ने प्रथम, सौरभ पाठक ने द्वितीय तथा ऋति शुक्ला एवं गौरी शर्मा को संयुक्त रूप से तृतीय पुरुस्कार दिया गया। तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को भविष्य में सभी प्रकार के नशीले पदार्थों से दूर रहने की शपथ दिलाई गई ।