सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा में होने जा रहे हैं विधानसभा उपचुनाव में कल चुनाव प्रचार थम गया वहीं चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं को रिझाने नेताओं के अलग-अलग रंग देखने को मिले एक और जहां नामांकन के दौरान कांग्रेस भाजपा प्रत्याशियों ने वरिष्ठ नेताओं के साथ नामांकन दाखिल किया तो दूसरी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार देवी राम भलावी ने बैलगाड़ी रैली निकालकर नामांकन दाखिल किया।
वहीं चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी किसानों के साथ खेतों में हल बक्खर चलते दिखे ।
तो बीजेपी समर्थित उम्मीदवार के प्रचार के दौरान भाजपा सांसद विवेक बंटी साहू भी किसानों के साथ पाठा चलते नजर आए।
इतना ही नहीं इतना ही नहीं कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार पर निकले पूर्व सांसद नकुलनाथ भी किसानों के साथ खेतों में यूरिया डालते नजर आए।
यह सारे चुनावी रंग अमरवाड़ा विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान देखने को मिले खरीफ फसल की बनी का समय होने के कारण गांव के अधिकतर किसान मतदाता खेतों पर मौजूद थे सारे प्रत्याशियों के समर्थकों की यह मजबूरी हो रही थी कि रास्तों पर पड़ने वाले खेतों पर दिखने वाले किसानों के पास पहुंचाना उन्हें जरूरी लग रहा था ।
साथ ही चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री मोहन यादव झांझें बजाते दिखे और बंटी विवेक साहू ने ढोल बजाया।
अमरवाड़ा के इन विधानसभा उपचुनाव में आदिवासी कार्यकर्ताओं के यहां भोजन करने दोनों पार्टियों की वरिष्ठ नेता पहुंचे जीतू पटवारी आदिवासी कार्यकर्ता के साथ एक थाली पर खाना खाते दिखे ।
वही सीएम मोहन यादव आदिवासी कार्यकर्ता के यहां भोजन पर पहुंचे।
वहीं हर्रई के प्रसिद्ध दादा दरबार से मतदाता जुड़े होने के कारण चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी और उनके समर्थक आंचल कुंड दरबार पर पहुंचे।
बहरहाल चुनाव प्रचार थम चुका है अमरवाड़ा में त्रिकोणी मुकाबले की स्थिति देखने को मिल रही है कौन सा दल मतदाताओं को रिझाने में कामयाब होता है यह तो मतगणना परिणाम आने के बाद ही सामने आएगा।
जिला प्रशासन द्वारा वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने स्वीप गतिविधि की गई सतपुड़ा एक्सप्रेस क्षेत्र के मतदाताओं से अपने मत अधिकार का उपयोग करने की अपील करता है