वर्धमान सिटी पर फिर वाहन में सवार हो छोटी बाजार पहुँचे भगवान जगन्नाथ
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। शिव तांडव ग्रुप में सोनाखार के 50 कलाकारों ने आकर महा आरती में भाग लिया और अपना विशेष शिव तांडव स्त्रोत प्रस्तुत किया। पंडित स्पंदन विजय आनन्द दुबे ने बताया कि इस वर्ष की विशेषता यह भी रही कि भगवान जगन्नाथ बलभद्र जी और सुभद्रा जी के साथ-साथ श्री नारायण देव और भूदेवी तथा श्रीदेवी की रंगनाथपुरम तमिलनाडु से आई हुई कहां से प्रतिमाओं को नगर भवन कराया गया और उनकी चल प्रतिष्ठा करने के लिए विशेष तौर पर द्वारका से आचार्य पंडित विजेंद्र शास्त्री उन्होंने उसका न्यास किया। इस अवसर पर पंडित श्रीराम दुबे उपस्थित रहे। पूरे मार्ग में भक्तों ने बड़े भक्ति भाव के साथ धार्मिक भजनों पर आधारित हर्षोल्लास साथ में नृत्य प्रस्तुतिया दी। लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंचे इसके बाद वहां पर मंगल आरती होने के प्रांत रात्रि में भगवान की महारथी शिव तांडव स्त्रोत और महा प्रसाद का वितरण किया गया। शिरिन विजयआनंद दुबे ने बताया कि श्री विजय आनंद दुबे के निवास से निकलकर वर्धमान सिटी के गेट तक रथ में भगवान ने भ्रमण किया उसके बाद वाहन में बैठा कर श्री स्थान छोटा बाजार लाया गया इसके बाद यहां पर 2 घंटे का विश्राम लेकर आरती करने के पश्चात रथ यात्रा के रूट पर वाहन से ही भ्रमण करवा कर उन्हें वर्धमान सिटी के द्वार तक ले जाया गया फिर वर्धमान सिटी के द्वार से रथ पर बैठा कर वर्धमान ईश्वर मंदिर में भगवान की महाआरती की गई अंततः निज निवास पर प्रभु श्री का आगमन हुआ। श्री राजेन्द्र आचार्य ने बताया कि भक्ति गंगा परिवार के सदस्य मौजूद रहे तथा सभी भक्तजनों के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई।
*मोर घाट के लोक नर्तक दल, राधा कृष्ण एवं नट नटी का नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र*
सीमित लोगों के बीच किया गए इस आयोजन में तब चार चांद लग गए जब छिंदवाड़ा और सिवनी से आए हुए झांकी प्रमोटर विकास मालवी और चंचल यादव ने राधा कृष्ण युगल, मनीष दास, अतुल शर्मा ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। यह प्रस्तुति सर्वप्रथम वर्धमान सिटी स्थित पं. विजय आनंद दुबे के निवास में जगन्नाथ मंदिर में हुई तत्पश्चात छोटा बाजार में श्री दर्शन के दौरान दूसरी प्रस्तुति हुई और अंत में महा आरती के दौरान वर्धमान सिटी के परिसर में हुई।
*युवाओं एवं नारी शक्ति की टोली ने संभाली यात्रा की बागडोर*
रथ यात्रा से जुड़े हुए पदाधिकारियों के बारे में श्रीमती कुमुद दुबे , निधि दुबे, प्रवीण शुक्ला, अरुणा आचार्य, सरोज पांडे, वीणा दुबे, पदमा भार्गव, ने बताया कि इस यात्रा के दौरान रथ यात्रा से जुड़ी हुई समस्त व्यवस्थाओं को रथ यात्रा समिति से जुड़ी हुई युवाओं की टोली ने संभाला इसमें रवि प्रकाश शुक्ला, विनय शर्मा, पंकेश बगमार, दिशा दुबे, शशांक दुबे, पंकज विश्वकर्मा, देवेश कोल्हेकर , अतुल विश्वकर्मा, हिमांशु भार्गव, दिवस दुबे, प्रतीक दुबे, बलराम उइके, शिवसिंग डेहरिया, विभूति शुक्ला, खुशी पांडे, विजय बंदेवार, अंकित बघेल शामिल हैं।