Home CRIME छिंदवाड़ा पुलिस का कॉम्बिंग ऑपरेशन 62 वारंटि गिरफ्तार…

छिंदवाड़ा पुलिस का कॉम्बिंग ऑपरेशन 62 वारंटि गिरफ्तार…

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।

  • कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले में 03 स्थायी व 59 गिरफ्तारी सहित कुल 62 वारंटियों को किया गिरफ्तार और 170 गुण्डा/ निगरानी, 17 जिला बदर अपराधी, 18 जेल से रिहा आरोपियों एवं 41 कबाड़ियों की चेकिंग की गई ।
  • अवैध शराब की तस्करी करने वाले 14 व्यक्तियों से 69 लीटर अवैध शराब जप्त, सट्टा के 02 प्रकरणों में 02 आरोपियों से कुल नगदी 5,300/- रु. का जप्त कर कार्यवाही ।
  • कॉम्बिंग गश्त के दौरान थाना क्षेत्र में गुम व्यक्तियों को तलाश कर 06 गुम इंसान को किया दस्तयाब ।
  • थाना चौरई में अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने वाले आरोपी के कब्जे से 480 ग्राम गांजा कीमती 10,000/- रुपये का जप्त कर आरोपी को पकड़ा गया । प्रदेश स्तरीय रात्रि काम्बिंग गश्त के संबंध में पुलिस मुख्यालय भोपाल (म.प्र.) द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिले में अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियो की निरंतर धरपकड़ व अवैध कार्यो में संलिप्त व्यक्तियों / अपराधियों तथा अपराधों पर अंकुश लगाने व जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं आदतन अपराधियों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा मनीष खत्री के द्वारा विशेष ऑपरेशन चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश पर
  • छिंदवाड़ा जिले में दिनांक 22-23/06/2024 को शहर व देहात के थाना क्षेत्रो में कॉम्बिंग ऑपरेशन किया गया इस दौरान अति. पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा ए.पी.सिंह के मार्गदर्शन में छिंदवाड़ा पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियों के साथ मय पुलिस बल के छिंदवाड़ा शहर एवं देहात क्षेत्र में कॉम्बिंग गश्त किया, कॉम्बिंग गश्त अनुभागवार पुलिस बल को अलग – अलग स्थानो पर एकत्रित किया जाकर राजपत्रित अधिकारियों द्वारा फोर्स को ब्रीफ किया गया उसके बाद अलग – अलग क्षेत्रो में कॉम्बिंग गश्त के लिये रवाना किया गया ।

पुलिस टीम द्वारा स्थायी/गिरफ्तारी वारंटियो की धरपकड़ हेतु प्रत्येक थाने में दो अलग-अलग पुलिस टीम तैयार कर वारंटियो की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय कर एक ही रात्रि में औचक नाईट काम्बिंग ऑपरेशन चलाकर 03 स्थाई वारंटियों तथा 59 गिरफ्तारी वारंटियों, इस प्रकार कुल 62 वारंटियो को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें न्यायालय पेश किया गया हैं ।

आपराधिक गतिविधियो में संलिप्त व्यक्तियो/जिले के गुंडा / निगरानी बदमाश, जिला बदर के अपराधियों, जेल से रिहा आरोपियों, कबाड़ियो को काम्बिंग ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीम द्वारा सघनता से चेक किया गया एवं गुम इंसानो की दस्तायाबी की गई, जिसमें 101 गुंडा बदमाश, 69 निगरानी बदमाश, 17 जिला बदर के अपराधियों, 18 जेल से रिहा, 41 कबाड़ियो को चेक कर थाना रिकार्ड में इंद्राज किया गया तथा थाना क्षेत्र में विगत दिनो गुम हुए व्यक्तियों की टीम द्वारा तलाश की गई जिसमें 06 गुम इंसान को दस्तयाब किया गया ।

अवैध शराब/मादक पदार्थ की तस्करी, विक्रय व भंडारण करने वालो के विरुद्ध मुखबिर तंत्र सक्रिय कर तत्काल सूचना पर नाईट काम्बिंग ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीमों द्वारा अलग – अलग स्थानो पर दबिश देकर आबकारी एक्ट के 14 प्रकरणो में कुल 69 लीटर अवैध शराब एवं सट्टा पर्ची लिखने वाले 02 आरोपियो से नगदी 5,300/- रुपये जप्त कर आरोपीगणो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई ।

कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान चौरई पुलिस टीम ने सफलता हासिल करते हुए मुखबिर सूचना पर चंदनवाड़ा रोड़ रेलवे क्रासिंग पुलिया के पास एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसके हाथ में रखे थैले को चैक करने पर थैले के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा वजनी 480 ग्राम कीमती 10,000/- रुपये का रखे हुए पाये जाने पर आरोपी धर्मेन्द्र पिता भुवनलाल चौधरी उम्र 30 साल निवासी बाम्हनवाड़ा (चौरई) के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा को विधिवत् जप्त कर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर प्रभावी कार्यवाही की गई ।

राजस्व विभाग सीमां कन दल द्वारा ग्राम दहियार (माहुलझिर) में सीमांकन कार्यवाही करने के दौरान आवेदक के जमीन पर अवैध कब्जा किये हुए लोगों ने एक राय होकर राजस्व अमले को शासकीय कार्यवाही में व्यवधान एवं उनके साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते हुए उनके साथ मारपीट कर कार्यवाही में अवरोध उत्पन्न करने वाले आरोपीगण 1. कमलेश पिता रामप्रसाद डेहरिया उम्र 34 साल 2. भूरेलाल पिता रामप्रसाद डेहरिया उम्र 50 साल 3. कैलाश पिता रामप्रसाद डेहरिया उम्र 30, 4. हल्के पिता रामप्रसाद डहेरिया उम्र 28 साल 05. मनोज पिता भूरेलाल डहेरिया उम्र 25 साल सभी नि. दहियार (माहुलझिर) के विरुद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर प्रभावी कार्यवाही की गई एवं मामले के अन्य आरोपियों पर भी कार्यवाही जारी हैं । पुलिस टीमों द्वारा इस अभियान के दौरान कई सक्रिय बदमाशो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई साथ ही गुण्डों एवं हिस्ट्रीशीटरों के रिकार्ड को अपडेट किया गया ।

शहर व देहात क्षेत्र की गली मोहल्लो में घूमकर पुलिस ने गुण्डे बदमाश, जेल से रिहा आरोपियो की धरपकड़ की । पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा द्वारा जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से यह कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी हैं । पुलिस टीमों द्वारा गुण्डो एवं बदमाशों के घर – घर जाकर उनकी जानकारी ली गई, चैकिंग के दौरान प्रत्येक गुण्डा, बदमाश को चेतावनी भी दी गई कि यदि वह किसी भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता हैं तो उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी । जेल से रिहा होकर आये आरोपियो को भी चेक किया गया । अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से छिंदवाड़ा पुलिस द्वारा की गई यह कार्यवाही निरन्तर जारी हैं ।

थाना चांदामेटा क्षेत्रांतर्गत ग्राम भमोड़ी मे रात्री मे गोदाम का ताला तोडकर बाल चोरी करने वाले आरोपियो को गिरफ्तार कर पुलिस ने पायी सफलता थाना चांदामेटा चौकी बड़कुही क्षेत्रांतर्गत ग्राम भमोड़ी मे दिनांक 13.09.2023 की दरमियानी रात्री मे अज्ञात चोरो द्वारा गोदाम का ताला तोडकर उसमे रखे 60 किलो बाल कीमती 2,40,000 रूपये का माल चोरी कर ले गये । प्रार्थी महादेव सेवरकर की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध अप.क्र. 313/23 धारा 457,380 भादवि. का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय छिन्दवाड़ा मनीष खत्री के निर्देशन मे ,अति.पुलिस अधीक्षक महोदय ए.पी सिंह एवं एसडीओपी महोदय परासिया जितेन्द्र जाट के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी चांदामेटा अरुण मर्सकोले के नेतृत्व मे एक टीम गठन किया गया

। उक्त टीम द्वारा आरोपियो की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र व सायबर सेल के सहयोग व टीम के अथक प्रयास से आरोपी (1) राजेश पर बापूराव ठाकरे उम्र 23 वर्ष (2) राहुल पिता शंकर गोटमारे उम्र 22 वर्ष दोनो निवासी मिर्ची प्लांट वार्ड नं. 01 वरूण जिला अमरावती(महाराष्ट्र) को दिनांक 30.09.2023 को गिरफ्तार कर चोरी गये माल मे से 40 किलो बाल एवं बिना नंबर की बजाज प्लेटिना मोटरसाईकिल बरामद की गई है तथा आरोपियो को गिरफ्तार कर मान.न्यायालय पेश किया गया । प्रकरण के एक अन्य आरोपी जानराव पचारे निवासी अकोला (महाराष्ट्र)घटना दिनांक से फरार था जो उक्त टीम द्वारा किये गये अथक प्रयास से फरार आरोपी जानराव पिता गजानंद पचारे उम्र 22 वर्ष निवासी न्यू शिक्षक कालोनी अकोला जिला अकोला (महाराष्ट्र) को दिनांक 20.06.2024 को अकोला (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार कर 02 किलो बाल बरामद करने मे सफलता प्राप्त की ।

गिरफ्तार आरोपीः- (1). राजेश पर बापूराव ठाकरे उम्र 23 वर्ष नि. मिर्ची प्लांट वार्ड नं. 01 वरूण जिला अमरावती(महाराष्ट्र) (2) राहुल पिता शंकर गोटमारे उम्र 22 वर्ष नि. मिर्ची प्लांट वार्ड नं. 01 वरूण जिला अमरावती(महाराष्ट्र) (3) जानराव पिता गजानंद पचारे उम्र 22 वर्ष निवासी न्यू शिक्षक कालोनी अकोला जिला अकोला (महाराष्ट्र)

जप्त संपत्तिः- (1) एक बिना नंबर की बजाज प्लेटिना मोटर साईकिल कीमती करीब 40000 रूपये (2) कुल 42 किलो बाल कीमती करीब 2,10,000 रूपये

टीमः- चौकी प्रभारी बड़कुही- उनि. अक्रजय धुर्वे , प्र.आर. 169 जयप्रकाश सैयाम, आर. 293 प्रदीप बघेल, आर.943 अनुज शर्मा, आर. 676 अमित कुशराम ,सायबर सेल – आर. नितिन सिंह

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें