रुपयो को दोगुने करने वाले ठगों के गिरोह का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर किया पर्दाफाश, पुलिस की गिरफ्त में तीन आरोपियों से नगदी 02 लाख 09 हजार 500 रुपये व एक स्कॉर्पियों कार एवं एक मोटर सायकिल किया जप्त
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।हर्रई के पास बटका तिराहा पर 04 लाख रुपये की ठगी की घटना के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा मनीष खत्री व अति.पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये गये हैं, इसी क्रम में थाना हर्रई के अप.क्र. 153/2024 धारा 420,34 भादवि के फरियादी गौरव पिता तीरथ कहार उम्र 26 साल निवासी ग्राम धमेटा कछार थाना करेली जिला नरसिंहपुर ने रिपोर्ट किया कि 04 अज्ञात व्यक्तियो द्वारा जिनमें 03 पुरूष, 01 महिला ने दिनांक 14/06/2024 को उक्त आरोपीगण उसके घर फरियादी की मां को इनामी साड़ी बेचने के बहाने आकर उनकी घरेलू समस्याओं को हल करने का बोलकर झांसे में लिया और अपना मोबाइल नंबर फरियादी के मोबाइल फोन में सेव कर दिया और कहा तुमको फोन करके जब बुलायें तब आ जाना तुम्हारी सभी समस्याओं का हल हो जायेगा और परिवार में पैसे की कमी नहीं रहेगी ।
तथा दिनांक 15/06/2024 को करेली नरसिंहपुर में प्रिंस होटल में बुलाकर चाय नास्ता करवाया और बोला कि तुम 04 लाख रूपये दोगे तो हम तुम्हे 01 करोड़ रूपये और 08 लाख रुपये दोगे तो 02 करोड रुपये दे देंगे । फरियादी इस लालच में आ गया और उसने आरोपीगण को कहा कि जैसे ही पैसे की व्यवस्था होती हैं हम आपको फोन करेंगे ।
आरोपीगणों की लालच भरी बातों में आकर दिनांक 18.06.2024 को प्रार्थी गौरव पिता तीरथ कहार केमोबाइल फोन पर आरोपियों ने फोन किया कि हर्रई के पास बटका तिराहा पर 04 लाख रुपये की व्यवस्था हो गई हैं तो लेकर आ जाये तब फरियादी ने 04 लाख रुपये की व्यवस्था कर लेकर बटका तिराहा पर अपने पिता के साथ मोटरसाइकिल से पहुंचा जहां पर उपरोक्त आरोपीगण मिले और उन्होंने 500-500 के 04 नोटों को फरियादी को दिया और कहा कि इसको रख ले तथा एक कागज का पैकेट दिया और कहा कि इसमें 01 करोड रुपये रखे हुये हैं इसे रख लो और थोडी देर बाद खोलना ।
फरियादी से 04 लाख रुपये का लिफाफा आरोपीगण ने ले लिया और कहा कि इसी तिराहा पर थोड़ी देर रुकना हम लोग थोडी देर में आते हैं और उपरोक्त आरोपीगण स्कार्पियों में बैठकर नरसिंहपुर रोड तरफ चले गये । जब काफी देर तक आरोपीगण नहीं लौटे तब प्रार्थी ने पैसों का लिफापा खोलकर देखा तो उसमें कोरे कागज रखे हुये थे ।
तब फरियादीगण को अहसास हुआ कि उनके साथ उपरोक्त आरोपियों के द्वारा 04 लाख रुपयों की ठगी कर ली गई हैं तब प्रार्थी ने हर्रई थाना जाकर उक्त घटना की रिपोर्ट किया जिस पर थाना हर्रई जिला छिंदवाडा में अप. क्र. 153/24 धारा 420,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की गई ।
विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु अनु. अधि. (पु.) अमरवाड़ा श्री रविन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई । टीम द्वारा तकनीकी संसाधनों, सायबर सेल एवं मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की उक्त अपराध के आरोपीगणों को थाना आदेंगांव जिला सिवनी में देखा गया हैं । उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर दिशा निर्देश प्राप्त कर हमराह पुलिस स्टाफ के ग्राम आदेगांव जिला सिवनी पहुंचकर रेड कार्यवाही किया जो घूम-घूम कर कपड़े और जड़ी –बूटियों को बेचने वाला डेरा मिला जिनसे बारीकी से पृथक-पृथक पूछताछ करने पर उक्त मामले में जुर्म करना स्वीकार करते हुए 04 लाख रूपये से 01 करोड़ रूपये बनाने का लालच देकर 04 लाख रूपयें की ठगी करना स्वीकार किया, मौके पर 04 लाख रूपये की ठगी करने वाले आरोपीगण 1.सीमा बाई पति रामेश्वर गौंड़ उम्र 32 साल, 2. छत्रपाल पिता बिंदरा गौंड़ उम्र 30 साल, 3.रामेश्वर पिता निर्भय गौंड़ उम्र 45 साल सभी निवासी ग्राम शाहगढ़ थाना शाहगढ़ जिला सागर (म.प्र.) को ग्राम आदेगांव थाना आदेगांव जिला सिवनी को विधिवत् गिरफ्तार किया गया । आरोपिया सीमा बाई से घटना में धोखाधड़ी के 2,09,500/- ( दो लाख नौ हजार पांच सौ रु.), आरोपी छत्रपाल से घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियों कार क्र. MP-15-CC-3342 एवं आरोपी रामेश्वर से घटना में प्रयुक्त मो.सा. क्र. MP-15-ZD-2687 को जप्त किया गया, अन्य एक आरोपी की तलाश जारी हैं । गिरफ्तार आरोपी:-
01. सीमा बाई पति रामेश्वर गौंड़ उम्र 32 वर्ष, 02. छत्रपाल पिता बिंदरा गौंड़ उम्र 30 वर्ष, 03. रामेश्वर पिता निर्भय गौंड़ उम्र 45 साल, सभी निवासी ग्राम शाहगढ़ थाना शाहगढ़ जिला सागर
बरामद मशरुका :-
01.नगदी 2,09,500/-(दो लाख नौ हजार पांच सौ रुपये) 02. स्कॉर्पियों कार क्र.MP-15-CC-3342 की. 15 लाख रू. 03. हीरो स्पेलेंडर मो.सा. क्र.MP-15-ZD-2687 की. 80 हजार रु.
भूमिका – थाना प्रभारी हर्रई निरी.ओमेश मार्को,उ.नि.टी.डी.धार्वे, उ.नि.पंकज राय, आर.आशीष साहू, रक्षा बकोड़े, शिखा बघेल. साय. सेल – आदित्य, नितिन की सराहनीय भूमिका रही ।पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई ।