Home CITY NEWS 10 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर किया गया सामूहिक योगाभ्यास

10 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर किया गया सामूहिक योगाभ्यास

योग करें, निरोग रहें- सांसद श्री साहू

योग को दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाएं- कलेक्टर श्री सिंह

श्रीअन्न संवर्धन अभियान का भी हुआ शुभारम्भ

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / दसवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे छिंदवाड़ा जिले में उत्साहपूर्वक मनाया गया। जिसमें सभी शासकीय, अशासकीय संस्थाओं, संगठनों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारियों, कॉलेज, स्कूल के विद्यार्थियों, महिलाओं, गणमान्य नागरिकों और आम जन ने भी बढ़-चढ़कर सहभागिता की। 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय सामूहिक योग अभ्यास कार्यक्रम जिला प्रशासन के तत्वाधान और कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में जिला ओलंपिक ग्राउण्ड में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छिंदवाड़ा जिले के सांसद विवेक बंटी साहू, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री शेषराव यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री सिंह, एसपी श्री मनीष खत्री सहित अन्य अधिकारी और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस दौरान राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के अनुरूप पल प्रतिपल के निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर श्रीअन्न संवर्धन अभियान का जिले में शुभारंभ छिंदवाड़ा जिले के सांसद श्री साहू के द्वारा किया गया। इसके बाद सांसद श्री साहू एवं कलेक्टर श्री सिंह ने कृषकों को मिलेट बीजों के पैकेट्स का भी वितरण किया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद श्री साहू ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमेशा से भारतीय संस्कृति और परंपरा का हिस्सा रहे योग को प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाई है। इसी के परिणाम स्वरूप हम आज 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया और सभी को योग को अपनाकर निरोग रहने के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है। जब मन स्वस्थ रहेगा, तो जीवन के सारे निर्णय भी स्वस्थ होंगे। जिससे जीवन हमेशा सकारात्मक दिशा में और ऊंचाई तक आगे बढ़ता जायेगा। सभी जिलेवासी योग को अपनी दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाएं और स्वस्थ व निरोगी रहते हुए जिले के विकास में सहभागी बनें।

कार्यक्रम में सांसद श्री साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री सिंह के साथ ही पुलिस अधीक्षक श्री खत्री, उप पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पुलिस अधिकारी, अतिरिक्त कलेक्टर के.सी.बोपचे, एस.डी.एम. सुधीर जैन, जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस.बघेल, जिला आयुष विभाग के पदाधिकारी, नगर निगम के पदाधिकारियों सहित जिले के विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों एवं नगर मुख्यालय के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों, शिक्षक/शिक्षिकाओं, स्काउट गाईड, रेडक्रॉस, एनसीसी एवं एनएसएस के छात्र-छात्राओं, शिक्षा विभाग से जिला योग प्रभारी संगीता बेण्डे, योग प्रशिक्षक सुरेश पवार, मध्यप्रदेश योग आयोग के जिला अध्यक्ष चन्द्रकांत मुसारे एवं विभिन्न योग संस्थाओं पतंजली योग समिति विवेक विश्वकर्मा, योगेश्री राउत ब्रम्हकुमारी की गणेशी बहन, गायत्री परिवार की हेमलता चंदेलकर, आर्ट ऑफ लिविंग की श्वेता चड्‌डा एवं सभी जिला योग प्रशिक्षकों, अभिभावकों, गणमान्य नागरिकों सहित लगभग 1500 व्यक्तियों द्वारा सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी गई ।

सभी छात्र-छात्राओं को स्वल्पाहार एवं अतिथियों को अंकुरित आहार वितरित किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन धीरेन्द्र दुबे एवं वाणी शुक्ला द्वारा किया गया । कार्यक्रम के संचालन में जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री के.एस.श्रीवास्तव, विभिन्न संस्थाओं के प्राचार्यों, शिक्षक/शिक्षकाओं एवं खेल शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का समापन जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल द्वारा उपस्थित सभी सहभागियों के आभार प्रदर्शन के साथ किया गया ।

श्रीअन्न संवर्धन अभियान का भी हुआ शुभारम्भ

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर में योग शिविर का हुआ आयोजन

छिन्दवाड़ा/ /म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिन्दवाड़ा जितेन्द्र कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में आज योग शिविर का आयोजन जिला न्यायालय परिसर छिंदवाड़ा में किया गया। शिविर में विशेष न्यायाधीश मोहित दीवान ने अपने उद्बोधन में बताया कि योग मन, मस्तिष्क और आत्मा को शुध्द करता है। योग करने से हमारे शारीरिक और मानसिक विकार दूर होते हैं। प्रत्येक व्यक्ति प्रतिदिन योग करके अनेक प्रकार की बीमारियों से बच सकते हैं और हमेशा निरोगी रह सकते हैं, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को निरंतर योग करना चाहिए।

सेंट्रल बैंक ग्रामीण स्वरोजगारप्रशिक्षण संस्थान छिन्दवाड़ा में योग शिविर का हुआ आयोजन

छिन्दवाड़ा/ / दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सेंट्रल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान छिन्दवाड़ा में योग शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सेल फोन रिपेयरिंग एवं मोटर रिवाइंडिंग बैच के सभी प्रतिभागियों को संस्थान के निदेशक श्री अरविन्द कुमार, जिला प्रबंधक कौशल आजीविका मिशन सुक्कन कुमार कवडे, अतिथि प्रशिक्षक गिरिराज प्रसाद पाण्डेय एवं धर्मेन्द्र यादव, संकाय प्रथम सौरभ पटेल एवं कार्यालय सहायक कु.शिवानी शर्मा द्वारा योग आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया गया ।

केन्द्रीय संचार ब्यूरो ने आयोजित किया सामूहिक योगध्यान हमारी आत्मा का भोजन है– योगाचार्य डॉ.चौरेप्रश्नोत्तरी के माध्यम से जाना योग के महत्त्व को

छिन्दवाड़ा/ केन्द्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के प्रभारी क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी छिंदवाड़ा राम सहाय प्रजापति ने बताया कि 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बालाजी पब्लिक स्कूल छिन्दवाड़ा में सामूहिक योग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योग, संवाद, प्रश्नमंच, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरुस्कार वितरण आदि गतिविधियाँ की गई। कार्यक्रम में नेहरु युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी के.के.उरमलिया, स्कूल प्राचार्य बी.अनुराधा नायडू, संचालक बी.आदर्श नायडू, योगाचार्य डॉ.डी.एस.चौरे, योगाचार्य नरेंद्र वर्मा, समाजसेवी श्यामलराव, विनोद तिवारी, अशोक मिश्रा, डी.एन.अग्निहोत्री, स्कूल के शिक्षकगण सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ शामिल हुए ।

शासकीय आई.टी.आई. छिन्दवाडा में विश्व योग दिवस के अवसर पर किया गया योगाभ्यास

छिन्दवाड़ा/ /शासकीय आई.टी.आई. छिन्दवाडा में संस्था के आई.एम.सी. अध्यक्ष राजेश जुनेजा की गरिमामय उपस्थिति, प्राचार्य सी.बी.उईके के निर्देशानुसार एवं एनसीसी अधिकारी एस.पी.सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में संस्था के अधिकारीयों व कर्मचारियों एवं प्रशिक्षणार्थियों ने विश्व योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास किया। इसके बाद जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था प्रांगण में 60 फलदार पौधे लगाये गए। पौधारोपण के बाद प्राचार्य सहित सभी अधिकारीयों व कर्मचारियों एवं प्रशिक्षणार्थियों ने लगाये गए पौधो के शत-प्रतिशत संरक्षण एवं हर वर्ष अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने के लिये शपथ ली।

आयुष विभाग द्वारा मनाया गया 10वां अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस।

छिन्दवाड़ा/ 4/म.प्र. शासन के निर्देशानुसार आज 10वां अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन प्रोटोकाल के अनुसार आयुष संस्था में किया गया। इसमें जिले के कुल 87 संस्था आयुषविंग, आयुष तामिया, नवेगांव में योगाभ्यास किया गया। प्रभारी जिला आयुष अधिकारी डॉ.दत्तात्रेय भदाड़े ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय पर ओलम्पिक ग्राउण्ड पर छिंदवाड़ा सांसद विवेक साहू, कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, एस.पी. मनीष खत्री के मुख्य आतिथ्य में योगाभ्यास किया गया। जिसमें लगभग 1000 प्रतिभागियों ने भाग लिया। छिंदवाड़ा सांसद श्री साहू ने दैनिक जीवन में योग के महत्व के संबंध में जानकारी दी। योगाभ्यास सुबह 06:30 से प्रारंभ हुआ। मुख्य कार्यक्रम में आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित थे।