कलेक्टर की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में जिला एवं ब्लॉक स्तर पर ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर आयोजन के संबंध में बैठक संपन्न
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा// खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल से प्राप्त निर्देशों के अनुसार जिले में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के संबंध में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री की उपस्थिति में बैठक आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पार्थ जैसवाल, अपर कलेक्टर के.सी.बोपचे, एएसपी अवधेश प्रताप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस.बघेल, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सतेंद्र सिंह मरकाम, जिला परियोजना अधिकारी जगदीश इड़पाचे, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रामराव नागले, उच्च शिक्षा विभाग के क्रीड़ा अधिकारी, खेल संघों के पदाधिकारी, व्यायाम शिक्षक एवं विभिन्न खेलों के वरिष्ठ खिलाड़ी, आदि उपस्थित थे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि छात्र-छात्राओं के ग्रीष्मकालीन अवकाश के सदुपयोग के लिए जिला व विकासखण्ड स्तर पर पूर्व वर्षों की भांति इस वर्षभर भी जिला स्तर एवं ब्लाक स्तर पर 15 मई से 15 जून 2024 के मध्य 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर 02 खेल एवं जिला स्तर पर 08 खेलों के प्रशिक्षण शिविर लगाये जाने का निर्णय लिया गया। प्रशिक्षण शिविर में आयु वर्ग 08 से 18 वर्ष तक के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे।
इन शिविरों में बालिकाओं की आत्मरक्षा संबंधी गतिविधियों को भी शामिल किया जाएगा। यह शिविर निःशुल्क है। कलेक्टर श्री सिंह ने कोच का चयन, मानदेय, मैदानों की साफ सफाई, खिलाड़ियों के लिए पेयजल आदि की व्यवस्था और खिलाड़ियों को खेल सामग्री, उपकरण आदि प्रदाय करने के संबंध में भी चर्चा कर सभी से सुझाव लिए और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।