एलएलबी के रिजल्ट को लेकर छात्रों में आक्रोश, कुलपति को सौंपा ज्ञापन,शासकीय लाॅ काॅलेज के विद्यार्थियों ने कुलपति को ज्ञापन सौंपकर जांच समिति बनाने की रखीं मांग
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा के द्वारा लाॅ विषय का रिजल्ट खराब आने से सोमवार को विद्यार्थियों को आक्रोश देखने को मिला है। नाराज विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय पहुंचकर विवि प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। मिली जानकारी के अनुसार एल.एल.बी तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों के द्वारा बीते शनिवार को देर शाम परीक्षा परिणाम जारी किया गया। जिसमें अधिकांश विद्यार्थियों को या एटीकेटी दी गई है या तो फिर फेल है, विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप भी लगाएं है।
शासकीय विधि महाविद्यालय छिंदवाड़ा के छात्रों ने विश्वविद्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपकर जारी परीक्षा परिणाम को सुधारकर जारी कराने की मांग की है। विद्यार्थियों जब विश्वविद्यालय पहुंचे तो कुलसचिव ज्ञापन लेने के लिए सामने आएं जिन्हें विद्यार्थियों ने ज्ञापन देने से माना कर दिया और कुलपति से मुलाकात कर ही ज्ञापन देने की मांग करते रहे। विद्यार्थियों की मांग विवि प्रबंधन के कुलपति डाॅ. लीला भलावी के समक्ष रखीं। जिसके बाद कुलपति ने बाहर आकर छात्रों की मांग को गंभीरता से सुनकर ज्ञापन लिया और शीघ्र जांच समिति बनाकर संज्ञान लेने का आश्वासन दिया।
छात्रों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपते समय साकिब बेग, रितिक तिवारी, प्रकाश डेहरिया, गगन भलावी, सुरेखा धुर्वे, संगीता बेलवंशी, रश्मि उइके, आकाश इरपाची, अंकित डेहरिया, अनिल उईके, आकाश कुमार, आयुष ए प्रसाद, अर्जुन सनोड़िया, उमेश समेत दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। विद्यार्थियों ने चर्चा में बताया कि रिजल्ट सुधार कर दोबारा जारी नहीं किया जाता है तो छात्रों को आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।