कलेक्टर श्री सिंह की उपस्थिति में उप संचालक इफको द्वारा भूमिजा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी चाँद को ड्रोन प्रदाय ,कृषक इफको किसान एप डाउनलोड कर अपने खेत में छिड़काव के लिए लगा सकते हैं ऑर्डर
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के प्रांगण में उप संचालक इफको द्वारा भूमिजा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी चाँद को ड्रोन प्रदाय किया गया।
उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि नैनो उर्वरक को बढ़ावा देने के लिए देश की सबसे बड़ी सहकारी संस्था इफको ज़िले में 5 ड्रोन किसानों की सुविधा के लिए न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध कराएगी। यह ड्रोन प्रतिदिन 20 एकड़ क्षेत्र में छिड़काव कर सकता है। एक ड्रोन का सेट इलेक्ट्रिक ऑटो और बैटरी के साथ करीब 15 लाख रूपए का है, जो किसानों को इफको किसान एप के माध्यम से छिड़काव के लिए उपलब्ध हो जायेगा। इफको के जिला प्रबंधक श्री सागर पाटीदार ने बताया कि इफको निरंतर किसानों को नवीन तकनीकी से जोड़ने के लिए अग्रसर है और ये इफको किसान ड्रोन खेती में एक नया मोड़ लायेंगे। सभी किसान इफको किसान एप डाउनलोड कर अपने खेत में छिड़काव के लिए ऑर्डर लगा सकते हैं ।