बच्चों को दिए उपहारपर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए दिए सुझाव
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / पर्यटन विभाग के एमडी टी.इलैयाराजा को छिंदवाड़ा का पर्यटन ग्राम सावरवानी खूब भाया और उन्होंने यहाँ पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा बनाए गए होम स्टे के निरीक्षण के लिए सावरवानी पहुंचे एमडी श्री इलैयाराजा का स्वागत परंपरागत तरीके से शंख व ढोलक बजाकर किया गया। इससे वे काफी प्रसन्न दिखे, उन्हें जानकारी दी गई कि सावरवानी आने वाले सारे पर्यटकों का स्वागत इसी तरह किया जाता है। उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा जिले के पर्यटन ग्राम सावरवानी में पर्यटन विभाग के एमडी टी.इलैयाराजा टूरिज्म बोर्ड के अन्य अधिकारियों के साथ शनिवार को निरीक्षण पर पहुंचे थे।
सावरवानी ग्राम को मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिहाज से विलेज वेज संस्था के साथ मिलकर विकसित किया है और यहाँ पांच होम स्टे पर्यटकों के लिए खुले हैं और पांच का निर्माण कार्य प्रगति पर है। पर्यटन विभाग के एमडी टी. इलैयाराजा को पर्यटन ग्राम सावरवानी और होम स्टे काफी पसंद आए। उन्होंने तत्काल निर्देश दिए कि पचमढ़ी में पर्यटन विभाग के जितने भी होटल और रिसोर्ट हैं, उन सभी के परिसर व रिसेप्शन पर सावरवानी के होमस्टे के होर्डिंग-होम स्टे की जानकारी देने वाले बोर्ड लगाए जाएं, ताकि अधिक से अधिक पर्यटकों को सावरवानी के बारे में जानकारी मिल सके।
श्री इलैयाराजा ने होम स्टे संचालकों से सारी जानकारी ली और यहाँ की विजिटर बुक में आए फीडबैक को पढ़ा। उन्होंने पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए कुछ गतिविधियां करवाने के सुझाव दिए और पर्यटकों को आस-पास जिन स्थानों पर घुमाया जाता है, इसकी जानकारी ली। देर शाम सावरवानी के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक व भजन संध्या में शामिल हुए पर्यटन विभाग के एमडी काफी खुश दिखे और बच्चों को उपहार बांटे। इस अवसर पर उनके साथ मध्यप्रदेश टूरिज्म रूलर की प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव प्रियंका सिन्हा सहित अन्य अधिकारी साथ में थे।