सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। जनजाति सुरक्षा मंच ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर रानी दुर्गावती के संबंध में आपत्तिजनक पोस्ट पर कार्यवाही की मांग की है आज आयोजित एक पत्रकारवार्ता में प्रकाश भाऊ उइके पूर्व न्यायाधीश एवं केन्द्र टोली सदस्य जन जाति सुरक्षा मंच ने बताया कि रानी दुर्गावती के सम्बंध में फेसबुक पर अश्लील टिप्पणी कर जनजाति समाज की धार्मिक भावनाएं आहत करने की शिकायत पुलिस अधिक्षक छिंदवाड़ा से की है उन्होंने आगे बताया कि आचार्य साहिल नाम के व्यक्ति द्वारा पूरे देश के जनजाति समाज के धार्मिक आस्था के प्रतीक रानी दुर्गावती की शाहदत के सम्बंध में फेसबुक पेज पर अश्लील टिप्पणी की गई है। जिसमें जनजाति समाज की धार्मिक भावना आहत हुई। हम फेस बुक वाल पर पोस्ट और कमेंट करने वाले आरोपी पर आई पी. सी. की धारा 295(A) आई टी एक्ट की 66(घ) और 67 के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग करते हैं इस अवसर पर प्रांत सह संयोजक नथनशाह कवरेती, कांता ठाकुर , गुड्डी सीलू ,शशि परते , उर्मिला भारती , गुरु प्रसाद धुर्वे , रीता उइके, तुलसा परतेती , दीपक धुर्वे, मोरेश्वर मर्सकोले सहित अन्य संयोजक जन जाति सुरक्षा मंच के सदस्य मौजूद थे।