अभिनय एवं राइटिंग कार्यशाला का बहुप्रतीक्षित ऑडीशन सम्पन्न

54 प्रतिभाओ ने दिया ऑडिशन,15 मई को पुनः होंगे ऑडिशन

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।किरदार संस्थान छिंदवाड़ा द्वारा जिले की अभिनय एवं लेखन से जुड़ी प्रतिभाओं को निखारने के लिए ऑडीशन का आयोजन किया गया। ऑडीशन का प्रारम्भ निर्णायकों के स्वागत से किया गया। कार्यशाला के लिए संस्थान में 54 पंजीयन हुए जिससे ऑडीशन शाम तक सम्पन्न हो पाए। संस्थान के अध्यक्ष डॉ. पवन नेमा द्वारा बताया गया कि शाम तक कुल 54 प्रतिभाओ ने अपने अभिनय का परिचय ऑडीशन के दौरान दिया। ऑडीशन के निर्णायक के रूप में डॉ.दिलीप खरे, डॉ पवन नेमा, ऋषभ स्थापक , विशाल शुक्ला, शशांक दुबे एवं आयुष शुक्ला रहे। ऑडीशन के संयोजन में विप्र वर्मा एवं गर्व घोंघे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ऑडीशन में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक अभ्यर्थी शामिल हुए जो विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे। युवाओ का उत्साह शाम तक भी अपने उछाल पर था। इसके उपरांत संस्थान द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को कार्यशाला में थियेटर बेसिक्स, कंटेंट राइटिंग, फेस एक्सप्रेशन, वॉयस मॉड्यूलेशन, डॉयलॉग डिलेवरी, बॉडी मूवमेंट, शार्ट फिल्म मेकिंग इंट्रोडक्शन, डॉयलॉग डिलेवरी एवं पब्लिक परफॉर्मेंस के गुर सिखाए जाएंगे। देर शाम होने एवं अन्य अभ्यर्थियों को मौका देने के लिए किरदार संस्थान द्वारा 2 दिन बाद 15 मई दिन बुधवार को भी स्थानीय डा दिलीप खरे पंचकर्म सेंटर बड़वन में ऑडिशन का आयोजन प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक किए जायेगें।