छिंदवाड़ा में की गयी प्रभावी कार्यवाही
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।प्रदेश स्तरीय रात्रि काम्बिंग गश्त के दौरान जिले में अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियो की निरंतर धरपकड़ व अवैध कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों अपराधियों तथा अपराधों पर अंकुश (रोकथाम) लगाने, जिले में कानून व्यवस्था व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु दिनांक 11-12/05/2024 को पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ए. पी. सिंह के निर्देशन में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस), समस्त थाना चौकी प्रभारियों के द्वारा विशेष अभियान चलाया जाकर एक ही रात्रि के दौरान जिले के स्थाई गिरफ्तारी वारंटियो व फरार आरोपियो की गिरफ्तारी एवं गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश की चेकिंग, जिला बदर की चैकिंग तथा आबकारी एक्ट / आम्स एक्ट के तहत औचक नाईट काम्बिंग ऑपरेशन चलाकर 19 स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी, 76 गिरफ्तारी वारंटियों की गिरफ्तारी इस प्रकार कुल 85 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया तथा 89 गुंडा बदमाशो की चैकिंग, 64 निगरानी बदमाशो की वैकिंग, 09 जिला बदर अपराधियों की चैकिंग, 16 जेल से रिहा आरोपियों की चेकिंग, 03 गुम इंसानो की दस्तयाबी, 46 कबाड़ियों की चैकिंग किया गया, आबकारी एक्ट में 07 प्रकरणों में 35 लीटर अवैध शराब जाम कर आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई।