सांसद ने किया जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण ,सांसद ने आईसीयू में हुई दो लोगों की मौत को लेकर चिंता जताते हुए जिला चिकित्सालय में अधिकारियों की बैठक लेकर दिए कार्यवाही के निर्देश
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा। संसद की स्थायी समिति उपभोक्ता मामलों के खाद्य और सार्वजनिक वितरण की कमेटी के साथ में तीन राज्यों और दिल्ली व भोपाल के दौरे के बाद छिन्दवाड़ा लौटते ही सांसद बंटी विवेक साहू ने आईसीयू में हुई मौतों को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आईसीयू में हुई दो लोगों की मौतों पर चिंता जताते हुए अधिकारियों की बैठक ली और लापरवाह डॉक्टर पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए है।
बैठक के दौरान सांसद बंटी विवेक साहू ने मेडिकल कॉलेज के डीन अभय सिन्हा, एसडीएम सुधीर जैन और डॉक्टरों की बैठक लेते हुए मौतों के कारण की जानकारी ली। सांसद श्री साहू ने बैठक के दौरान लापरवाह डॉक्टर पर अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी मेडिकल कॉलेज के डीन से मांगी, जिस पर डीन ने उन्हें बताया कि चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर को पूर्व में 11 बार नोटिस जारी किया जा चुका है जिसका उन्होंने अभी तक कोई भी जवाब प्रस्तुत नही किया है। जिस पर नाराजगी जताते हुए सांसद श्री साहू ने तत्काल ही कलेक्टर हरेंद्र नारायण से मोबाईल पर बात करते हुए लापरवाह चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर के खिलाफ तत्काल कार्यवाही का प्रस्ताव बनाकर भोपाल भेजने के लिए कहा। साथ ही प्रस्ताव की एक कॉपी उन्हें भी उपलब्ध कराने के लिए कहा है। सांसद श्री साहू ने कहा कि वे इस संबंध में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजेन्द्र शुक्ल शीघ्र ही चर्चा करेंगे।
आईसीयू का किया निरीक्षण और एक वाहन देने की घोषणा की जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सांसद बंटी विवेक साहू ने आईसीयू वार्ड का निरीक्षण करते हुए वहा भर्ती मरीजों का हाल-चाल जाना और वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर वार्ड में उपस्थित डॉक्टरों ने बताया कि एमरजेंसी ड्यूटी पर आने के लिए अस्पताल में वाहन उपलब्ध नहीं रहता है। उन्होंने सांसद बंटी विवेक साहू से एक वाहन उपलब्ध कराने का निवेदन किया। जिस पर सांसद श्री साहू ने तत्काल ही अपनी सांसद निधि से एक वाहन देने की घोषणा भी की। सांसद श्री साहू ने इस दौरान डॉक्टरों से जुन्नारदेव में फूड पाइजिनिंग से बिमार हुए मरीजों की जानकारी लेते हुए उनके बेहतर इलाज करने के लिए कहा। इस अवसर पर रोगी कल्याण समिति के सदस्य चंद्रकुमार चंदू जैन, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ. कृष्ण हरजानी, वरिष्ठ भाजपा नेता लखन वर्मा, राजू नरोटे, दिनेशकांत मालवी सहित अन्य पदाधिकारी व डॉक्टर उपस्थित थे।















