छिंदवाड़ा जनजातीय कार्य विभाग ने छात्रावासों में गंभीर लापरवाही और छात्रों के शोषण के मामलों में दो अधीक्षकों को पद से हटाया, जांच में शिकायतें सही पाई गईं
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।जनजातीय कार्य विभाग छिंदवाड़ा द्वारा छात्रावासों में अनियमितताओं और छात्रों के शोषण से जुड़ी शिकायतों पर सख्त कार्रवाई की गई है। कलेक्टर द्वारा ग्राम चिलक, विकास खंड हर्रई में आयोजित चौपाल के दौरान आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास बटकाखापा से संबंधित एक गंभीर शिकायत सामने आई थी।
शिकायत में आरोप था कि छात्रावास में निवासरत छात्रों को अधीक्षक द्वारा भुट्टा तोड़ने के कार्य में भेजा गया। इस संबंध में वीडियो भी प्राप्त हुआ। मामले की जांच क्षेत्र संयोजक, जनजातीय कार्य विभाग छिंदवाड़ा द्वारा कराई गई, जिसमें छात्रों के कथन दर्ज किए गए। दिनांक 04 दिसंबर 2025 को प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन में शिकायत को सत्य पाया गया।जांच में यह स्पष्ट हुआ कि अधीक्षक देवेश साहू का कृत्य स्वेच्छाचारिता, पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं छात्रावास संचालन में उदासीनता को दर्शाता है। इसके चलते देवेश साहू को आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास बटकाखापा, विकास खंड हर्रई के अधीक्षक पद के प्रभार से मुक्त करते हुए आगामी आदेश तक विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय हर्रई में कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
वहीं, दूसरी ओर सीनियर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास अमरवाड़ा में कार्यरत दैनिक मजदूरों के विरुद्ध प्राप्त शिकायत की जांच बीईओ अमरवाड़ा द्वारा गठित जांच दल से कराई गई। जांच दल ने दिनांक 29 दिसंबर 2025 को संस्था का निरीक्षण किया। जांच दल एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमरवाड़ा द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में भी शिकायत को सही पाया गया।जांच में सामने आया कि छात्रावास में अधीक्षक सेवकराम इनवाती (मूल पद: माध्यमिक शिक्षक) का अधीनस्थ कर्मचारियों पर प्रभावी नियंत्रण नहीं था। उनकी उपस्थिति में दैनिक मजदूरों द्वारा मदिरा सेवन किया गया और छात्रों को परेशान किया गया। इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए सेवकराम इनवाती को भी अधीक्षक पद से मुक्त कर आगामी आदेश तक विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय हर्रई में कार्य करने के आदेश दिए गए हैं।
अधीक्षक पद रिक्त होने के कारण सीनियर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास अमरवाड़ा का अतिरिक्त प्रभार आगामी आदेश तक श्याम कुमार साहू, अधीक्षक आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास अमरवाड़ा को सौंपा गया है।जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जारी यह आदेश तत्काल प्रभावशील है। विभाग की इस कार्रवाई को छात्रावासों में अनुशासन और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।















