Home CITY NEWS सांसद बंटी विवेक साहू के प्रयासाें से आज से मंडला तक चलेगी...

सांसद बंटी विवेक साहू के प्रयासाें से आज से मंडला तक चलेगी मकर संक्रांति के लिए स्पेशल ट्रेन

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। सांसद बंटी विवेक साहू के अथक प्रयासों से मकर संक्रांति के अवसर पर आज से मंडला फाेर्ट तक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी।रेलवे बोर्ड द्वारा यह स्पेशल ट्रेन इतवारी से वाया सौसर व छिंदवाड़ा होते हुए मंडला फाेर्ट तक चलाई जाएंगी।

उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा जिले से बडी संख्या में लॊग मकर संक्रांति के अवसर पर मां नर्मदा का स्नान करने के लिए मंडला जाते है। जिसे ध्यान में रखते हुए सांसद बंटी विवेक साहू ने पिछले दिनाें मंडला फाेर्ट तक स्पेशल ट्रेन चलाने का निवेदन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और डीआरएम से किया था। सांसद श्री साहू के प्रयासाें से यह स्पेशल ट्रेन 13 जनवरी से 16 जनवरी तक ट्रेन नंबर 08841 मंडला फोर्ट तक 4 दिन चलाई जाएगी और ट्रेन नंबर 08842 मंडला फोर्ट से वाया छिंदवाड़ा होते हुए इतवारी तक 14 जनवरी से 16 जनवरी तक तीन दिन के लिए चलेगी। इस ट्रेन 16 कोचों की एक्सप्रेस ट्रेन होगी।

यह ट्रेन इतवारी से 13 जनवरी काे रात 10 बजे छुटकर रात 12:30 बजे छिंदवाड़ा पहुचेगी, यह ट्रेन छिंदवाड़ा से रात 1 बजे प्रस्थान कर सुबह 7 बजे मंडला फाेर्ट पहुंचेगी। इस ट्रेन का स्टापेज सावनेर, सौंसर, छिंदवाड़ा, चौरई, सिवनी सहित अन्य स्टेशनाें मे दिया गया है। मकर संक्रांति पर यह स्पेशल ट्रेन शुरू किए जाने पर सांसद प्रतिनिधि व रेलवे जोन के जोनल सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर और भाजपा के तमाम पदाधिकारियॊं ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सांसद बंटी विवेक साहू का जिले की जनता की और से आभार व्यक्त किया है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें