Home CITY NEWS सांसद बंटी विवेक साहू ने सुनी लोगों की समस्याएं और किया निराकरण

सांसद बंटी विवेक साहू ने सुनी लोगों की समस्याएं और किया निराकरण

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सांसद ने सांसद कार्यालय और भाजपा कार्यालय में की आमजनाें से की मुलाकात

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा। संसद की स्थायी समिति उपभोक्ता मामलों के खाद्य और सार्वजनिक वितरण की कमेटी के साथ में तीन राज्यों और दिल्ली व भोपाल के दौरे के बाद छिन्दवाड़ा लौटे सांसद बंटी विवेक साहू ने बुधवार को सांसद कार्यालय और भाजपा कार्यालय पहुंचकर आमजनों से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं को जाना और उसका निराकरण किया।

बुधवार 14 जनवरी को सांसद श्री साहू से मिलने के लिए सांसद कार्यालय और भाजपा कार्यालय में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। आमजनों से मुलाकात करते हुए सांसद श्री साहू ने सभी की समस्याओं सुनते हुए उसका निराकरण किया। इस दौरान सांसद श्री साहू ने सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें तिल के लड्डू भी खिलाए। इस अवसर पर सांसद श्री साहू ने कहा कि वे सप्ताह में दो तीन दिन भाजपा कार्यालय में भी बैठकर आमजनों से मुलाकात करेंगे। सांसद कार्यालय और भाजपा कार्यालय में अपनी समस्या लेकर पहुंचे आमजनों ने भी सांसद श्री साहू को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए उसका निराकरण करने का निवेदन किया था। जिस पर श्री साहू ने कुछ समस्याओं का तत्काल ही निराकरण कर संबंधित अधिकारियों को फोन के माध्यम से समस्या से अवगत कर उसका निराकरण करने के लिए कहा, वही कुछ समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन संबंधित आवेदनकर्ताओं को दिया। इस दौरान आमजनों सहित कुछ सामाजिक और अन्य संगठनों ने सांसद बंटी विवेक साहू से मुलाकात करते हुए अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें