सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।दिनांक 16 जनवरी 2026 को फायर ऑफिसर श्री अभिषेक दुबे द्वारा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कुछ बड़ी व्यावसायिक संस्थाओं में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की जांच हेतु अचानक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान कामठी मोटर्स, एम. पटेल मार्ट एवं उमंग टॉवर में गंभीर अनियमितताएँ पाई गईं। इस पर फायर ऑफिसर श्री दुबे ने संबंधित संस्थानों के संचालकों को कड़ी फटकार लगाई।सबसे गंभीर लापरवाही नागपुर रोड स्थित कामठी मोटर्स में सामने आई, जहां बिना फायर एनओसी (NOC) एवं बिना स्वीकृत फायर प्लान के तीन बड़ी संस्थाओं का संचालन किया जा रहा था।
इनमें—मारुति नेक्सा शोरूम (नागपुर रोड)मारुति एरिना शोरूम (नागपुर रोड)कामठी मोटर्स सर्विस सेंटर (सिवनी रोड)शामिल हैं।निरीक्षण में यह भी पाया गया कि इन संस्थानों में अग्नि सुरक्षा उपकरण या तो पूरी तरह बंद थे अथवा कार्यशील नहीं थे। इसके अतिरिक्त फायर पंप एवं पानी की टंकी की व्यवस्था स्वीकृत फायर प्लान के अनुरूप नहीं पाई गई, जो नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। साथ ही, वार्षिक फायर ऑडिट भी नहीं कराया गया था।नियमों के अनुसार आवश्यक फायर एनओसी एवं स्वीकृत फायर प्लान के अभाव में इन संस्थानों का संचालन किया जाना अग्नि सुरक्षा नियमों का गंभीर उल्लंघन है।मामले की गंभीरता को देखते हुए फायर ऑफिसर श्री अभिषेक दुबे द्वारा पंचनामा तैयार किया गया है, तथा संकेत दिए गए हैं कि कामठी मोटर्स सहित संबंधित संस्थानों के विरुद्ध आगे कड़ी कार्यवाही की जाएगी।















