Home CITY NEWS विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का ऑडिट,स्कूलों से मांग रहे दस से पच्चीस...

विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का ऑडिट,स्कूलों से मांग रहे दस से पच्चीस हजार ….

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। जिले के एक विकासखंड में ग्वालियर की टीम के द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का आडिट तीन दिनों से जारी है । सूत्रों से खबर है कि ऑडिट टीम के द्वारा BEO कार्यालय में अतिथि शिक्षकों के वेतन,विद्युत सामग्री एवं पंखा के क्रय , स्वतंत्रता दिवस के बजट एवं अन्य वित्तीय अनियमितता के कारण मामला का रफा दफा करने के लिए कार्यालय के दलाल सक्रिय हो गए हैं जिन्होंने प्रत्येक स्कूलों से 10 से ₹25000 की मांग कर स्कूलों के आडिट की बात सामने आ रही है ।

स्कूलों के प्राचार्यो के द्वारा विगत 6 माह में व्यावसायिक शिक्षा का आडिट, एसएमडीसी का आडिट, पी एम श्री का आडिट, DPI की टीम का आडिट, रमसा का ऑडिट, स्थानीय मदों का आडिट करा चुके हैं ऑडिट के नाम पर फिर से वसूली से विद्यालयों के प्राचार्य परेशान है । BEO कार्यालय की अनियमितता पर परदा डालने के लिये की जा रही वसूली से क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य में रोष है ।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें