Home CRIME पुलिस ने किया सूने घर से हुई चोरी  का पर्दाफाश

पुलिस ने किया सूने घर से हुई चोरी  का पर्दाफाश

थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपी से सोने चांदी के जेवरात कुल । लाख 20 हजार रुपये के बरामद कर किया गिरफ्तार

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।पुलिस अधीक्षक  मनीष खत्री व अति. पुलिस अधीक्षक  अवधेश प्रताप सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक  अजय राणा के नेतृत्व में संपत्ति संबंधी अपराधो के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये गये हैं, इसी क्रम में

थाना कोतवाली के अप.क्र. 291/2024 धारा 457,380 भादवि की प्रार्थिया सविता पिता अनिल वरकडे उम्र 34 वर्ष निवासी पंचमढी ढाना चंदनगांव छिन्दवाडा की दिनांक 16.04.2024 को अपने परिवार के साथ जंवारे के कार्यक्रम में मायके गई थी दिनांक 26.04.2024 को वापस अपने घर छिन्दवाडा आने पर देखा की घर के सामने का ताला टूटा हुआ, घर के अंदर आलमारी में रखा सोने चांदी के आभूषण (जेवरात) जिसमे एक सोने का हार, एक सोने का मंगलसूत्र, एक सोने की बंदियाँ, एक चांदी का करदोना, एक सेमसंग कंपनी का कीपेड मोबाईल एवं 15 हजार नगदी कुल मशरुका 1 लाख रुपये करीबन का अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गये हैं,

जो प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित कर कड़ी मेहनत, लगन से मोहल्ले में लगे समस्त सीसीटीव्ही फुटेज को खंगाला गया, मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आरोपी रोहित पिता रामकलेश यादव उम्र 19 वर्ष 7 माह निवासी एकता कालोनी चंदनगांव थाना कोतवाली जिला छिन्दवाडा को अभिरक्षा में लेकर बारीकी से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया, आरोपी के कब्जे से चोरी किया मसरुका सोना चांदी के जेवरात बरामद कर, आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपी रोहित पिता रामकलेश यादव उम्र 19 वर्ष 7 माह निवासी एकता कालोनी चंदनगांव थाना कोतवाली जिला छिन्दवाडा

जप्ती माल (1) 1 सोने का हार, । सोने का मंगलसूत्र, । सोने की बंदियों, चांदी का करदोना, 1 सेमसंग कंपनी का कीपेड मोबाईल कुल मशरुका 1 लाख 20 हजार रुपये। एवं

(2) घटना में प्रयुक्त लोहे की राड

आरोपी का अपराधिक रिकार्डः (1) अप.क्र. 513/2021 धारा 294,323,506,34 भादवि.

(2) अप.क्र. 133/2022 धारा 457,380 भादवि.

महत्वपूर्ण भूमिका आरोपी को पकडने में निरीक्षक उमेश कुमार गोल्हानी, सउनि ब्रिजेश रघुवंशी, आर. 219 विकास बैस, आर. 98 रविन्द्र ठाकुर, आर. 857 शैलेन्द्र राजपूत, सायबर आर. आदित्य रघुवंशी, आर. नितिन राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जिन्हे पुलिस अधीक्षक महोदय छिंदवाडा द्वारा पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।