सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में आज पुलिस लाइन सभागार में पुलिस लाइन में निवासरत पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों के बच्चों को दिशा लर्निंग सेंटर स्थापित करने के बारे में सेमिनार आयोजित कर पढ़ाई करने वा कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी कराए जाने के लिए बताया गया । पुलिस लाइन के बच्चे कॉम्पिटेटिव एक्जाम जैसे यूपीएससी पीएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए माहौल उपलब्ध कराया जाएगा एवं क्लासरूम बनाकर उन्हें पढ़ने का माहौल उपलब्ध कराया जाएगा । जिससे वे भविष्य में आईएएस ,आईपीएस डिप्टी कलेक्टर ,डीएसपी एवं अन्य पदों पर चयनित हो सकेंगे ।इसके लिए पुलिस लाइन छिंदवाड़ा में पुलिस मुख्यालय की योजना दिशा स्टूडेंट लर्निंग सेंटर के माध्यम से क्लासरूम का निर्माण किया जा रहा है । जिसमें बच्चे निश्चिंत होकर अपनी पढ़ाई कर सकेंगे और उन्हें एक शांतिपूर्ण पढ़ाई युक्त माहौल उपलब्ध कराया जा रहा है ।
यूपीएससी में चयनित पुलिस कर्मियों की पुत्रियों को डीजीपी ने किया सम्मानित
सिविल सर्विसेस 2023 (यूपीएससी) के हाल ही में घोषित परिणाम में सतना जिले में पदस्थ एसआई श्री विजय सिंह की पुत्री काजल सिंह और रायसेन (सांची) में एएसआई के पद पर पदस्थ राजू यादव की पुत्री दिव्या यादव का यूपीएससी में चयन हुआ है। उनकी इस उपलब्धि पर मंगलवार को डीजीपी सुधीर सक्सेना ने दोनों को सम्मानित किया। दिव्या यादव को IAS तथा काजल सिंह को IPS मिलने की संभावनाहै । इन दोनों बच्चियों की चयन के बारे में पुलिस लाइन छिंदवाड़ा के बच्चों को आज बताया गया और उन्हें प्रेरित किया गया । साथ ही पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा यूपीएससी में चयनित हुई दोनो बच्चियों के बारे में जिले के समस्त थानाप्रभारी से कहा की प्रत्येक कर्मचारी को अवगत कराए । ताकि उनके बच्चे भी प्रेरणा लेकर उच्च पदों पर चयनित हो सके ।
लाइब्रेरी में प्रतिमाह प्रतियोगी परीक्षा की किताबे उपलब्ध कराई जाएंगी
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देश पर दिशा लर्निंग सेंटर में एक लाइब्रेरी बनाई जा रही है । जिसमें कॉम्पिटेटिव एक्जाम की समस्त किताबें उपलब्ध कराई जाएगी । प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मासिक पत्रिकाएं भी निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी । जिसमें बच्चों को लर्निंग स्किल सीखने के लिए प्रतिदिन अंग्रेजी एवं हिंदी अखबार भी निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे ।पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में पुलिस लाइन में बच्चों को पढ़ाई हेतु अच्छा माहौल उपलब्ध कराने के लिए बहुत नेक पहल की गई है ।
इस अवसर पर पुलिस लाइन के बच्चों को डीएसपी महिला प्रकोष्ठ प्रियंका पांडे द्वारा पुलिस लाइन के बच्चों को कॉम्पिटेटिव एक्जाम एवं पढ़ाई के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया और प्रेरित किया गया। साथ ही रक्षित निरीक्षक आशीष तिवारी एवं सूबेदार कमला कुशवाहा द्वारा बच्चों को दिशा लर्निंग सेंटर के माध्यम से पुलिस लाइन में अच्छे माहौल में पढ़ाई करने एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया गया ।