Home CRIME अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर जप्त

अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर जप्त

खनिज विभाग के जांच दल ने परसिया और उमरेठ तहसील क्षेत्रों में किया आकस्मिक निरीक्षण

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा// कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में एसडीएम परासिया पुष्पेंद्र कुमार निगम व खनि अधिकारी रविन्द्र परमार के मार्गदर्शन में जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण की रोकथाम के लिये खनिज विभाग के जांच दल द्वारा आज परसिया और उमरेठ तहसील क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान खनिज रेत अवैध परिवहन से संबंधी कार्रवाई करते हुये ग्राम कुंडालीकला में खनिज रेत का अवैध रूप से परिवहन करते हुये पाये जाने पर एक ट्रैक्टर वाहन क्रमांक एमपी 28 एडी 5627 को जप्त कर इस वाहन को खनिज रेत सहित पुलिस थाना देहात की अभिरक्षा में आगामी आदेश तक खड़ा किया गया। इस वाहन पर खनि नियमों के प्रावधानों के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया जाकर कलेक्टर न्यायालय के समक्ष निर्णय के लिये प्रकरण प्रेषित किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। कार्यवाही के दौरान जांच दल में सहायक खनि अधिकारी महेश नगपुरे, खनि निरीक्षक विवेकानंद यादव और विभागीय अमला सम्मिलित था।