Home CITY NEWS कलेक्टर ने दिया सी ईओ और उपयंत्री को कारण बताओ नोटिस

कलेक्टर ने दिया सी ईओ और उपयंत्री को कारण बताओ नोटिस

कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में सांसद/विधायक निधि व अन्य निर्माण कार्यों, प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण), मनरेगा, ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत अभियान, ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति, सीएम हेल्पलाईन आदि की समीक्षा करने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पार्थ जैसवाल, जिला योजना अधिकारी यशवंत वैद्य, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवायें, सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री, उपयंत्री, एपीओ, ब्लाक समन्वयक, ग्रामीण यांत्रिकी सेवायें विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री व उपयंत्री, ग्रामीण आजीविका मिशन के सभी जिला प्रबंधक, जिला पंचायत की विभिन्न शाखाओं के परियोजना अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि विकासखंड हर्रई व तामिया में वॉटर सोर्स डेव्हलपमेंट का कार्य 5 दिनों में पूर्ण करें। वॉटर लेवल नीचे जाने पर हैंडपम्पों में राईजर पाईप बढ़ायें। वॉटर सोर्स डेव्हलपमेंट के लिये मशीनों की संख्या बढ़ायें। जिन क्षेत्रों में पेयजल की समस्या है और हैंडपम्प या नलजल योजना बंद है, वहां पेयजल के स्थाई सोर्स की व्यवस्था करें। विकासखंड छिन्दवाड़ा में कार्य नहीं करने वाले ठेकेदार को टर्मिनेट करें।

उन्होंने लंबित निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि सभी प्रगतिरत निर्माण कार्य 15 दिन, एक माह और दो माह तक की अवधि में पूर्ण करें। पूर्ण हुये सभी कार्यों की सीसी जारी करें और ऑनलाईन फीडिंग भी करें। उन्होंने पीएम जनमन आवास योजना में अल्प कार्य पाये जाने पर जनपद पंचायत परासिया, तामिया और हर्रई के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ए.ई. व बी.सी. और लेबर बजट में गलत जानकारी देने पर जनपद पंचायत चौरई के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

उन्होंने विभिन्न जनपद पंचायतों में निर्माण कार्यों की सही ढंग से मॉनिटरिंग नहीं करने पर कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवायें को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने बिना सूचना के अवकाश पर जाने और बैठक में अनुपस्थित रहने वाले सब इंजीनियरों के एक दिन के वेतन की कटौती करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने मनरेगा योजना के अंतर्गत वर्ष 2018-19 से 2022-23 तक के लंबित निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये।

उन्होंने ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुये स्व सहायता समूहों का गठन नहीं करने पर जनपद पंचायत परासिया के ब्लाक प्रबंधक और आरएफ की राशि नहीं देने पर जनपद पंचायत हर्रई, चौरई व तामिया के ब्लाक प्रबंधक व जिला प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कृषि आधारित गतिविधियों के अंतर्गत तामिया और जुन्नारदेव विकासखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में समूहों के माध्यम से ईलायची व लौंग का प्लांटेशन करने के निर्देश भी दिये।

कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत स्वच्छता का वातावरण निर्मित कर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला और विकासखंड के अधिकारियों को शामिल करते हुये एक वॉट्सएप ग्रुप बनाकर इस अभियान की निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये जिससे स्वच्छता और स्वास्थ्य की दिशा में सकारात्मक कार्य हो सके। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों का तीव्र गति से निराकरण करने और ई केवायसी के अंतर्गत आधार को समग्र आईडी से शत-प्रतिशत लिंक करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग की अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।