Home DHARMA संकट मोचन भगवान हनुमान की भक्ति में लीन हुये नकुलनाथ

संकट मोचन भगवान हनुमान की भक्ति में लीन हुये नकुलनाथ


-छोटी बाजार राम मंदिर में गदा पूजन के साथ ही सुंदर काण्ड पाठ में हुये सम्मिलित

-सिद्ध सिमरिया धाम में माथा टेका, की पूजा अर्चना व अभिषेक 

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के परम भक्त श्री हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव पर मारुति नंदन सेवा समिति सिद्ध सिमरिया धाम के तत्वावधान में भव्य आयोजन हुये जिनमें हनुमान भक्त नकुलनाथ भी सम्मिलित हुये। वीर हनुमान की भक्ति में लीन हुये सांसद नकुलनाथ ने सर्वप्रथम छोटी बाजार स्थित नगर शक्तिपीठ बड़ी माता मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की तत्पश्चात भगवान श्रीराम राम व हनुमान जी महाराज के श्री चरणों में माथा टेककर सर्वकल्याण के लिये प्रार्थना की। चौबे बाबा की पूजा अर्चना के उपरांत श्रीराम मंदिर परिसर में संगीत रामायण मंडल की ओर से सुंदरकांड का पाठ किया गया जिसमें सम्मिलित होकर मंजिरों को थाप दी।



नगर के छोटी बाजार स्थित श्रीराम मंदिर में गदा पूजन कर जय श्रीराम के जयकारे के साथ नकुलनाथ ने गदा उठाकर अपने कांधे पर रखा। पश्चात सिद्ध सिमरिया धाम पहुंचे सांसद नकुलनाथ ने प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश की आराधना कर गर्भगृह में विराजमान समस्त देवी-देवताओं की विधि विधान से पूजा अर्चना की। अजर-अमर रामभक्त अष्ट सिद्धी नौ निधि के दाता परमवीर श्री हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव पर धर्मानुरागी सांसद नकुलनाथ ने पूजा अर्चना कर सिमरिया धाम में गदा चढ़ाया। अभिषेक कर हवन में पूर्ण आहुति डालकर सभी के स्वास्थ्य जीवन, निरोगी काया व उन्नति की कामना की। अपने संसदीय क्षेत्र, प्रदेश व देश के लिये सुख, शांति व समृद्धि मांगी। उन्होंने किसानों के लिये सम्पन्नता व युवाओं के सुनहरे भविष्य के लिये हनुमान जी महाराज से प्रार्थना की। 



मारुति नंदन सेवा समिति के तत्वावधान में सिद्ध सिमरिया धाम मंदिर परिसर में आयोजित सुंदरकांड ग्रुप के द्वारा सुंदरकांड पाठ किया गया। क्षेत्र के भजन मंडलों के द्वारा संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी गई साथ ही अन्य सम्पूर्ण धार्मिक आयोजनों में धर्मानुरागी सांसद नकुलनाथ सम्मिलित हुये। नकुलनाथ ने स्वयं व पूर्व सीएम श्री कमलनाथ की ओर से उपस्थित हनुमान भक्तों व संसदीय क्षेत्र के परिवारजनों को भगवान हनुमान जी के जन्मोत्सव की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनायें दी।



सिमरिया धाम में हवन-पूजन के उपरांत महाप्रसादी का वितरण किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुजनों ने प्रसादी गृहण की। आयोजित कार्यक्रमों में मारुति नंदन सेवा समिति के सदस्यों ने सम्पूर्ण व्यवस्थायें बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।