–सांसद नकुलनाथ करेंगे गदा पूजन
–मारुति नंदन सेवा समिति के तत्वावधान में होंगे विविध कार्यक्रम
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मारुति नंदन सेवा समिति के तत्वावधान में हनुमान जन्मोत्सव पर दिव्य व भव्य आयोजन होंगे। सिद्ध सिमरिया धाम में विशेष पूजा अर्चना के साथ ही सुंदरकांड पाठ व भजनों की प्रस्तुतियां स्थानीय भजन मंडलों के कलाकारों के द्वारा दी जावेगी। स्थानीय छोटी बाजार स्थित श्रीराम मंदिर में पूजा अर्चना के साथ ही गदा पूजन का आयोजन होगा जिसमें जिले के सांसद हनुमान भक्त नकुलनाथ भी सम्मिलित होंगे।
अजर-अमर रामभक्त अष्ट सिद्धी नौ निधि के दाता परमवीर श्री हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव पर भव्य आयोजन होगा। धर्मानुरागी सांसद नकुलनाथ कार्यक्रम में सम्मिलित होकर गदा पूजन कर संकट मोचन हनुमान जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। मारुति नंदन सेवा समिति के तत्वावधान में 23 अप्रैल दिन मंगलवार को हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव पर विभिन्न् कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। आयोजनों को लेकर मारुति नंदन सेवा समिति की ओर से कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर सम्पूर्ण तैयारियां कर ली गई है। मारुति नंदन सेवा समिति सिद्ध सिमरिया धाम के संयोजक आनंद बक्षी ने बताया कि दिनांक 23 अप्रैल दिन मंगवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव पर मारुति नंदन सेवा समिति के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। आयोजित कार्यक्रमों में जिले के सांसद नकुलनाथ भी सम्मिलित होंगे।
प्रात: 9 बजे श्री राम मंदिर छोटी बाजार में संगीत रामायण मंडल के द्वारा सुंदरकांड पाठ किया जावेगा। प्रातः 11 बजे सांसद श्री नकुलनाथ छोटी बाजार में गदा पूजन करेंगे, तत्पश्चात वे सिमरिया धाम पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे। सिद्ध सिमरिया धाम में प्रात: काल से ही अभिषेक, हवन व पूजन के साथ ही धार्मिक कार्यक्रमों का सिलसिला प्रारंभ होगा। प्रात: 9 बजे सुंदरकांड ग्रुप के द्वारा सुंदरकांड पाठ किया किया जायेगा साथ ही भजन मंडलों के द्वारा संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी जावेगी।सांसद नकुलनाथ श्री हनुमान जन्मोत्सव पर सिद्ध श्री हनुमान मंदिर में दर्शन, पूजा, अर्चना व आरती कर सभी के लिये निरोगी काया व सुख शांति समृद्धि हेतु आशीर्वाद मांगेंगे।
हनुमान जन्मोत्सव पर सांसद नकुलनाथ हनुमान जन्मोत्सव पर छोटी बाजार स्थित श्रीराम मंदिर व सिद्ध सिमरिया धाम पहुंचकर पूजा अर्चना कर जिला, प्रदेश व देश के लिये सुख, शांति व समृद्धि की कामना करेंगे साथ ही किसानों की खुशहाली व नौजवानों के बेहतर भविष्य के लिये संकट मोचन हनुमान जी महाराज से प्रार्थना की।