सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। कल 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के देश भर में प्रथम चरण लिए मतदान दलों की रवानगी चल रही है ।ऐसे में जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक फोटो बहुत वायरल हो रही है जिसमे एक बड़ी ही स्टाइलिश पोलिंग ऑफीसर की फोटो है । छिंदवाड़ा मतदान दलों की रवानगी के समय की इस फोटो ने लोगों को फिर रीना द्विवेदी और विराज नीमा की याद दिला दी । कत्थई और पीले रंग के सूट में काला चश्मा लगाए यह महिला अधिकारी जिस उमंग और उत्साह से EVM हाथ में लिए मतदान केंद्र के लिए रवाना हो रही है उसे देखकर मतदान कर्मियों के उत्साह का अंदाजा लगाया जा सकता है । अनेक केंद्र में मतदान दल पहुंच चुके हैं । इस विराट आयोजन के लिए रवाना होने वाले मतदान दलों में अनेक रंग भी देखे जा रहे हैं कहीं पर पति-पत्नी साथ जा रहे हैं तो कहीं पर महिलाओं के साथ उनके बच्चे भी हैं ।
आपको याद होगा कुछ समय पूर्व उत्तर प्रदेश की एक महिला अधिकारी रीना द्विवेदी की पीली साड़ी वाली एक फोटो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थी इसके बाद खरगोन में एक महिला अधिकारी विराज नीमा की गुलाबी साड़ी और काला चश्मा पहने हुए मतदान केंद्र के लिए रवाना होते हुए एक फोटो ने तहलका मचाया था ।स्टाइलिश महिला कर्मचारी का नाम सुशीला कनेश बताया जा रहा है जो की सहायक ग्रेड 3 के रूप में जिला आपूर्ति शाखा में पदस्थ हैं ।