दिखावे के लिए लोग लेते हैं नाम भगवान का और काम है शैतान का
सतपुड़ा एक्सप्रेस पांढुर्णा। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पांढुर्णा ब्रजेश भार्गव के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी पांढुर्णा अजय मरकाम के नेतृत्व मे पुलिस टीम व्दारा आपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु निरतर प्रयास किये जा रहे है जिला पांढुर्णा में घनपेठ पुलिया के पास आरामशीन के सामने आईपीएल किक्रेट मैच पर हार जीत का दांव लगा कर सट्टा चला रहे आरोपीयो को पुलिस टीम व्दारा घेराबंदी कर आरोपी कपिल चरडे, और गोविंन्द सिंह दुधानी पकडा गया उक्त आरोपियो से पूछताछ पर अन्य आरोपी हरेश उर्फ हर्षद पटेल निवासी पांढुर्णा को पकड उक्त तीनो आरोपियो पर सट्टा अधिनियम के अंतर्गत थाना पांढुर्णा कार्यवाही की गयी जिसमें आरोपीयो से कुल 47350 रुपये एवं 03 मोबाईल POCO, One plus, Samsung कंपनी के मोबाइल जप्त किये गये, आईपीएल सट्टे से जुड़े व्यक्तियो की तलाश पुलिस व्दारा की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक अभी भी कुछ बड़े कारोबारी फरारी में चल रहे हैं जिन पर पुलिस की पूरी नजर है थाना प्रभारी द्वारा बताया कि जल्द अन्य आईपीएल कारोबारी पर भी कार्रवाई की जाएगी सूत्र कहते हैं कि इतने बड़े कारोबार करने वाले भी आईपीएल जैसे अपराधों में लीन होकर अपने कारोबार को दिनों दिन बढ़ा रहे हैं और लोगों को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं ऐसे कारोबारी पर अब पांढुर्णा पुलिस एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा बड़ी कार्रवाई आने वाले समय में की जा सकती है















